कोहरे से हवाई सेवाएं प्रभावित, कई फ्लाइटें लेट
जागरण संवाददाता, अमृतसर श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को घने कोह
जागरण संवाददाता, अमृतसर
श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को घने कोहरे के कारण हवाई यातायात प्रभावित रहा। दृश्यता कम होने के कारण दिल्ली से सुबह 6 बजे और 9.15 बजे अमृतसर आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइटों को दोपहर 1.30 बजे एक साथ उतारना पड़ा।
दिल्ली से आने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट सुबह 10 बजे की बजाए दोपहर 1 बजे एयरपोर्ट पर लैंड कर सकीं। इंटरनेशनल फ्लाइट में दुबई से सुबह 9.40 बजे आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट अपने निर्धारित समय से काफी लेट रही और ये 2.45 बजे पहुंची। उजबेकिस्तान की ताशकंद से आने वाली फ्लाइट 11.30 की बजाय बाद दोपहर 1.20 बजे पहुंची। एयर इंडिया की दोपहर 1.45 बजे वाली फ्लाइट 2.15 बजे और कतर एयरवेज की दोहा से सुबह 8.30 बजे पहुंचने वाली फ्लाइट दोपहर 2 बजे पहुंची।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।