जंडियाला गुरु में हवाई जहाज रेस्टोरेंट बना आकर्षण का केंद्र
जंडियाला गुरु के जीटी रोड स्थित टोल प्लाजा के नजदीक गांव तारागढ़ निवासी युवा किसान हरमनबीर सिंह झंड द्वारा अपनी टीम के साथ खोला जा रहा हवाई जहाज रेस्ट ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, जंडियाला गुरु : जंडियाला गुरु के जीटी रोड स्थित टोल प्लाजा के नजदीक गांव तारागढ़ निवासी युवा किसान हरमनबीर सिंह झंड द्वारा अपनी टीम के साथ खोला जा रहा हवाई जहाज रेस्टोरेंट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी जहाज देखने के लिए आ रहे हैं।
हवाई जहाज रेस्टोरेंट के मालिक हरमनबीर सिंह झंड ने बताया कि करीब एक साल पहले उनके दिमाग में हवाई जहाज रेस्टोरेंट खोले जाने का विचार आया। फिर उन्होंने काफी रिसर्च करने के बाद अपनी टीम के साथ मिलकर राजस्थान से एयरबस 320 को खरीदा। करीब 70 टन के इस जहाज को राजस्थान से दो बड़े ट्रालों में जंडियाला गुरु लेकर आने के लिए करीब एक महीने का समय लग गया। इसे रेस्टोंरेंट का रूप देने के बाद इस रेस्टोरेंट में एक समय पर 80 लोग बैठकर खाना खा सकेंगे और ग्राहकों को एयरपोर्ट और जहाज में बैठकर खाना खाने जैसा माहौल महसूस होगा। साथ ही ग्राहकों को कई तरह के स्ट्रीट फूड का भी लुत्फ उठाने का अवसर प्राप्त होगा। उनकी पूरी कोशिश है कि रेस्टोरेंट दिवाली से पहले शुरू कर दिया जाए ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।