फिर अमृतसर में ड्रोन के जरिए फेंकी हेरोइन, BSF और Punjab Police ने चलाया तलाशी अभियान
आज अमृतसर के भैणी गांव के बाहरी इलाके में बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी अभियान के दौरान हेरोइन होने के संदेह में प्रतिबंधित वस्तु के एक पैकेट के साथ एक ड्रोन बरामद किया गया। बरामद हुए हेरोइन के पैकेट में कुल वजन- 540 ग्राम था जो कि पीले चिपकने वाले टेप में लपेटा हुआ और ड्रोन से जुड़ा हुआ।

एएआई, अमृतसर। आज अमृतसर के भैणी गांव के बाहरी इलाके में बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी अभियान के दौरान, हेरोइन होने के संदेह में प्रतिबंधित वस्तु के एक पैकेट के साथ एक ड्रोन बरामद किया गया। बरामद हुए हेरोइन के पैकेट में कुल वजन- 540 ग्राम था, जो कि पीले चिपकने वाले टेप में लपेटा हुआ और ड्रोन से जुड़ा हुआ। इसकी सूचना बीएसएफ, पंजाब फ्रंटियर ने दी। ये जानकारी एएनआई ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर साझा की है।
A joint search operation was launched by BSF and Punjab Police on the outskirts of Village Bhaini in Amritsar today. During the search operation, a drone along with one packet of contraband item suspected to be Heroin (Gross Wt- 540 Gms) (wrapped with yellow adhesive tape and… pic.twitter.com/zlz9u7bUnM
— ANI (@ANI) December 23, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।