Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar: MLA कुंवर विजय प्रताप सिंह के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कई शहरों में हैं मामले दर्ज

    By Vicky KumarEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 05:50 AM (IST)

    Crime News आरोपित ने बीएससी नॉन मेडिकल की शिक्षा हासिल कर रखी है। फर्राटेदार अंग्रेजी भी बोलता है। इसी का फायदा उठाकर वह अपने आप को AAP का महासचिव बता ...और पढ़ें

    Hero Image
    विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह के नाम पर ठगी करने वाला आरोपित दसूहा से गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर: हलका उत्तरी के विधायक डॉ. कुंवर विजय प्रताप सिंह के नाम पर मोबाइल की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान बलिंदर पाल सिंह निवासी फेज-7 थाना स्टोर मोहाली के रूप में हुई। आरोपी अब जनरल विंग, प्रेम नगर, देहरादून, उत्तराखंड में रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपित के कब्जे से खरीदा गया मोबाइल फोन और एक अन्य मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित को दसूहा से गिरफ्तार किया है। आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने पुलिस को आरोपित का तीन दिन का रिमांड दिया है।

    कई शहरों में मामले दर्ज

    आरोपित के खिलाफ विभिन्न शहरों में 10 के करीब मामले दर्ज है। एसीपी उत्तरी वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि थाना सिविल लाईन की पुलिस को विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह के लीगल एडवाईजर चेतन शर्मा की तरफ से शिकायत की गई थी कि 23 मई को भगवती मोबाइल से किसी ने फोन किया कि और मोबाइल की मांग की।

    उसने अपने आप को पहले पार्टी का महासचिव बताया और बाद में विधायक का पीए बताया। उसने कहा कि एमएलए साहिब ने किसी को मोबाइल गिफ्ट करना है। यह मोबाइल आप स्टेशन मास्टर को भेज दे, वह उन्हें आगे पहुंचा देंगे। उन्हें कहा गया कि वह पैसे थोड़े दिनों में जमा करवा देगा।

    जब उन्हें पैसे नहीं दिए तो उन्होंने विधायक के दफ्तर में संपर्क किया। जिसके बाद पता चला कि उक्त आरोपित उनके दफ्तर में नहीं है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु की तो उन्हें पता चला कि दसूहा थाने में भी इसी तरह की ठगी हुई है। वहां की पुलिस ने उक्त आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था।

    इसके पश्चात पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले दसूहा के एक विधायक के नाम पर भी इसने ठगी की थी।

    फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है

    आरोपित ने बीएससी नॉन मेडिकल की शिक्षा हासिल कर रखी है। फर्राटेदार अंग्रेजी भी बोलता है। इसी का फायदा उठाकर वह अपने आप को आम आदमी पार्टी का महासचिव बताता था। 

    उल्लेखनीय है कि आरोपित ने दुकानदार को फोन करके अपने आप को विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह का पीए बताकर एक मोबाइल लिया था। आरोपित ने दुकानदार को कहा था कि वह मोबाइल स्टेशन मास्टर को पकड़ा दे और वह उसे आगे भिजवा देगा। इसके पश्चात दुकानदर ने मोबाइल भिजवा दिया था।

    आरोपित ने दुकानदार को कहा था कि उसकी पेमेंट वह बाद में दे देगा। जब उसे उसकी पेमंट नहीं मिली तो उसने विधायक से किसी तरह संपर्क किया, जिसके पश्चात पता चला कि विधायक इस नाम से कोई भी पीए नहीं है। जिसके पश्चात