अमृतसर: सेल्फी लेते समय हुआ हादसा, नहर में डूबे युवक की मौत; युवती की तलाश जारी
अमृतसर में नहर के किनारे सेल्फी लेते समय युवक और युवती पानी के तेज बहाव में डूब गए। युवक हरप्रीत सिंह की डूबने से मौत हो गई है जबकि गोताखोर युवती जसमीत कौर की तलाश कर रहे हैं। दोनों श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद नहर किनारे सेल्फी ले रहे थे तभी पैर फिसलने से यह हादसा हुआ।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। नहर के किनारे सेल्फी ले रहे युवक और युवती पानी के तेज बहाव के चलते डूब गए। डूबने से युवक हरप्रीत की मौत हो गई, जबकि गोताखोर युवती जसमीत कौर की तलाश में जुटे हैं। युवक जालंधर जिले का था और युवती शहीद भगत सिंह नगर की रहने वाली है।
जालंधर स्थित रामा मंडी के गुरु नानकपुरा (पश्चिम) की गली नंबर सात निवासी हरप्रीत सिंह ने बताया कि उनका बेटा करणवीर सिंह जसमीत कौर के साथ स्कूटी (पीबी-08-डीडब्ल्यू-2603) से अमृतसर गया था। दोनों ने रविवार को श्री हरिमंदिर साहिब और गुरुद्वारा शहीदां साहिब में माथा टेका था।
इसके बाद वह अपने अमृतसर से घर के लिए निकल गए थे। रास्ते में सुल्तानविंड रोड पर नहर किनारे सेल्फी ले रहे थे। नहर में पानी का बहाव काफी तेज था। सेल्फी लेते समय दोनों का पैर फिसल गया और दोनों नहर में गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और जिला प्रशासन को जानकारी दी।
रविवार शाम गोताखोर तो पहुंच गए, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण राहत कार्य ज्यादा देर तक नहीं चल पाया। सोमवार शाम को पुलिस ने करणवीर का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद किया। युवती जसमीत की तलाश अभी तक जारी है। मौके पर लोगों ने बताया कि करणवीर वहीं पानी के तेज बहाव में फंस गया और जसमीत को पानी अपने साथ आगे बहाकर ले गया। पुलिस ने करणवीर की जेब से स्कूटी की चाबी भी मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।