एबी और एआर क्रिकेट अकादमी रही विजेता
रंजीत एवेन्यू स्थित श्री गुरु हरिकृष्ण इंटरनेशनल स्कूल में अमृतसर क्रिकेट अकादमी (एसीए) की मेजबानी में अंडर-14 आयुवर्ग के क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहे हैं।
जागरण संवाददाता, अमृतसर : रंजीत एवेन्यू स्थित श्री गुरु हरकृष्ण इंटरनेशनल स्कूल में अमृतसर क्रिकेट अकादमी (एसीए) की मेजबानी में अंडर-14 आयुवर्ग के क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहे हैं। टूर्नामेंट के तीसरे दिन सुबह पहला मैच दश्मेश क्रिकेट अकादमी (डीसीए) बनाम एबी क्रिकेट अकादमी की टीम के बीच खेला गया। इसमें एबी क्रिकेट अकादमी की टीम 95 रनों की बढ़त से विजेता रही। दिन का दूसरा मैच आरए क्रिकेट अकादमी बनाम अमृतसर ब्लू की टीम के मध्य खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए आरए क्रिकेट अकादमी की टीम ने 30 ओवर में 239 रन बनाकर विरोधी टीम को 240 रनों का लक्ष्य दिया। जबकि अमृतसर ब्लू की टीम 26 ओवर में सिर्फ 118 रन ही बना पाई और आल आउट हो गई। एसीए के कोच विक्रम बुट्टर ने बताया कि बुधवार को सुबह 6.30 बजे पहला अमृतसर ब्लू बनाम दश्मेश क्रिकेट अकादमी की टीम में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच दोपहर 12 बजे अमृतसर रेड बनाम हैट्रिक क्रिकेट अकादमी (एचसीए) की टीम में खेला जाएगा। कोच विक्रम बुट्टर का कहना है कि अंडर-14 आयुवर्ग के क्रिकेट टूर्नामेंट का मकसद शहर के बच्चों में क्रिकेट को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनके लिए एक मंच प्रदान करना है, ताकि शहर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।