Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Politics: कांग्रेस के दो और पार्षद AAP में शामिल, मेयर जितेंद्र भाटिया की कुर्सी अब खतरे से बाहर

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 05:13 PM (IST)

    चंडीगढ़ में कांग्रेस के दो और पार्षद आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं जिससे मेयर जतिंदर सिंह भाटिया की कुर्सी सुरक्षित हो गई है। वार्ड नंबर 79 की पार्षद शिवानी और वार्ड 72 के डॉक्टर अवतार ने आप ज्वाइन की। अब आप के पास 7 विधायकों को मिलाकर हाउस के 43 सदस्य हो गए हैं। इससे पहले भी कई पार्षद आप में शामिल हो चुके हैं।

    Hero Image
    Punjab Politics: मेयर जितेंद्र भाटिया की कुर्सी अब खतरे से बाहर। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। आम आदमी पार्टी में कांग्रेस के दो और पार्षद शामिल हो गए हैं। चंडीगढ़ में वार्ड नंबर 79 की पार्षद शिवानी और वार्ड 72 के डॉक्टर अवतार ने आप ज्वाइन की। इसके बाद मेयर जतिंदर सिंह भाटिया की कुर्सी अब खतरे से बाहर हो गई है उनके पास 7 विधायकों को मिलाकर हाउस के 43 मेंबर हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले 7 आजाद, कांग्रेस के दो और भाजपा के दो पार्षद आप में शामिल हो चुके हैं। चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा ने दोनों पार्षदों को पार्टी में शामिल किया।

    पार्षद सोनी ने दायर की हुई रेट

    मेयर चुनाव को चुनौती देते हुए कांग्रेस पार्षद विकास सोनी ने हाईकोर्ट में रिट दायर की हुई है। जिसमें उन्होंने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव पारदर्शिता से नहीं होने की बात कही थी।

    सोनी ने रिट में कहा था कि आम आदमी पार्टी के पास बहुमत नहीं होने के बावजूद मेयर चुनाव गैरकानूनी ढंग से करवा दिया गया। इस मामले में हाईकोर्ट के अंदर नगर निगम की तरफ से मेयर चुनाव की सीडी भी जमा करवाई गई है।

    आम आदमी पार्टी को बहुमत साबित करने के लिए 43 मेंबरों की जरूरत थी, जोकि दो नए पार्षदों की जॉइनिंग के बाद पूरी हो गई है।