टेबल टेनिस के फाइनल में खेलेंगे आदविक और विहान
पंजाब स्टेट रैंकिग टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया
जागरण संवाददाता, अमृतसर
अमृतसर जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की तरफ से रंजीत एवेन्यू स्थित माधव विद्या निकेतन स्कूल में चल रही तीन दिवसीय पहली पंजाब स्टेट रैंकिग टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया। हर खिलाड़ी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देने की कोशिश की।
शनिवार को अंडर-15 वर्ग के मुकाबलों में अमृतसर की आनया गुप्ता और कृष्वी, लड़कों में लुधियाना से विहान और अमृतसर के आदविक पुरी ने अपने बढि़या खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। वह रविवार को अपने प्रतिद्वंद्वी से मुकाबला करेंगे। इसी तरह लड़कियों के अंडर-11 में आरुही ठाकुर व सायशा व लड़कों के अंडर 11 वर्ग के मुकाबलों में त्रिजल वोहरा और अभिनव सेमीफाइनल में पहुंचे। इसी तरह अंडर-13 वर्ग के लड़कियों के मुकाबलों में गुरनाज और लड़कों में फिरोजपुर से अभिनव बिद्रा और निमिश ठाकुर सेमीफाइनल खेलेंगे।
शनिवार को दूसरे दिन इस प्रतियोगिता में महासचिव पंजाब पंकज शर्मा और जसमीत सिंह चावला, चेयरमैन टीआर सेठ मुख्य रूप से पहुंचे और उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेल में खेलना चाहिए। हार जीत हमेशा जिदगी में बहुत कुछ सीखाती है। अगर जीतते हैं तो हम आने वाले समय में अपने आप को और बेहतर बनाते हैं, वहीं अगर हार जाते हैं तो हमे अपने आप को और मजबूत बनाने की कोशिश करनी चाहिए। ताकि आने वाले समय में वह अपने खेल का और बढि़या प्रदर्शन कर सके।
उन्होंने कहा कि आज के बच्चों को खेलों में जरुर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर अमृतसर डिस्ट्रिक टेनिस एसोसिएशन के महासचिव रोहित महाजन, कोषाध्यक्ष कनव खन्ना, विक्रम आदित्य, जनक राज, मोहित कुंद्रा, शिवम शर्मा, कपिल कुंद्रा, साहिल महाजन, राहुल मल्होत्रा, सुमित पुरी, अशोक कुमार, डिस्ट्रिक कोच हरजीत सिंह, दीपक मेहता, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रजनी गुप्ता, बीएसएनएल नैशनल चैंपियन सुंदिका मान ने अतिथियों को सम्मानित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।