अमृतसर में लड़कियों को छेड़ने से रोका तो युवक पर किया हमला, सिर पर लगे 17 टांके; बाजू भी तोड़ी
अमृतसर में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवकों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। रंगरेटा यूथ एकता पंजाब ने हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

संवाद सहयोगी, अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले में गलियों में लड़कियों को छेड़ने से रोका तो युवकों ने पिस्तौल के बट्ट मारे और डंडों से हमला कर दिया। इससे पीड़ित के सिर पर 17 टांके लगे हैं और एक बाजू भी फ्रैक्चर हुई है। घायलावस्था में पुलिस थाना चाटीविंड में रिपोर्ट दर्ज करवाने गए पारिवारिक सदस्यों ने पुलिस पर बदसलूकी और रिपोर्ट दर्ज ने करने का आरोप लगाया।
घायल अमृतपाल सिंह निवासी गांव गुरुवाली ने बताया कि कुछ दिनों से स्कूल के समीप गांव निवासी युवराज सिंह तथा उसके कुछ दोस्त लड़कियों से छेड़छाड़ करते थे। जब उन्हें रोका तो उन्होंने रंजिश रखनी शुरू कर दी। उसने बताया कि जब वह शुक्रवार रात करीब आठ बजे दुकान से दूध लेने जा रहा था तो युवराज सिंह, वंश, आकाश, जैस्सी, कुद्दू तथा 10-15 अज्ञात युवकों ने उसे घेरकर पिस्तौल के बट्ट, डंडों तथा तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
जिस दौरान उसके सिर पर 17 टांके लगे तथा एक बाजू भी फ्रैक्चर हो गई। उसने बताया कि लोगों को इकट्ठा होते देख हमलावर फरार हो गए। जाते हुए हमलावर उसका मोबाइल फोन और 20 हजार नकदी भी छीन ले गए। उसने बताया कि जब वह चाटीविंड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने गए तो वहां पर भी पुलिस ने उनकी कोई शिकायत दर्ज नहीं की बल्कि उनसे बदसलूकी करते हुए धक्के मारकर बाहर निकाल दिया।
इस मौके पहुंचे रंगरेटा यूथ एकता पंजाब के निर्मल सिंह, चेयरमैन प्रभदीप सिंह भीम तथा जिला चेयरमैन सोनू चौहान ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने तीन दिन के भीतर उक्त हमलावरों खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं की तो वे संघर्ष का एलान कर धरने प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
इस मौके थाना प्रभारी सिमरन ने बताया कि इस संबंधी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वह इसकी तुरंत जांच करके हमलावरों खिलाफ बनती कारवाई करेंगी तथा बदसलूकी करने वाले पुलिस कर्मचारियों की भी जांच कर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।