अमृतसर में झगड़ा सुलझाने गए शख्स पर तेजधार हथियारों से हमला कर उतारा मौत के घाट, पूरे इलाके में दहशत
अमृतसर के प्रेम नगर में झगड़ा सुलझाने गए कृष्ण कुमार की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। पड़ोसियों के बीच विवाद सुलझाने के लिए उन्हें बुलाया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। मृतक के बेटे ने मिट्ठू और उसके बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले के कोट खालसा थाने के तहत आते प्रेम नगर इलाके में मंगलवार देर रात कुछ लोगों ने झगड़ा सुलझाने वाले की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के हवाले कर दिया। एसीपी जसपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में ले ली गई है। एफआईआर दर्ज की जा रही है। कुणाल ने बताया कि उनके पिता इलाके में पनवाड़ी की दुकान चलाते हैं।
उनके पड़ोस में मिट्ठू और दीपक के बीच पिछले कई दिन से झगड़ा चल रहा है। दोनों पक्षों ने झगड़ा सुलझाने के लिए उनके पिता कृष्ण कुमार को बुलाया था। दो तीन बार पहले भी पिता उनका झगड़ा सुलझा चुके थे। मंगलवार को भी पिता झगड़ा सुलझाने पहुंचे थे। देर रात उनके पिता किसी काम से घर से बाहर गए थे।
इस बीच मिट्ठू और उसके बेटे ने पिता पर हमला कर दिया। आरोपितों ने पहले पिता को धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया गया और फिर लात और घूंसों से बुरी तरह पीटा गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मिट्ठू के बेटे ने तेजधार हथियारों से वार कर उनके पिता की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।