Updated: Sun, 01 Jun 2025 01:04 PM (IST)
अमृतसर के वेरका में एक महिला के साथ विवाद सुलझाने पहुंचे कुलदीप सिंह नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राजबीर कौर नामक महिला का शमशेर सिंह के ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, वेरका (अमृतसर)। महिला के साथ चल रहे विवाद को लेकर कुछ लोगों ने वेरका थाने के अधीन पड़ते मूदल गांव के पास कुलदीप सिंह उर्फ गोपी की शुक्रवार की रात गोलियां मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
थाना वेरका की पुलिस ने आरोपित इंद्रा कॉलोनी निवासी राजबीर कौर, काका, मंगल सिंह सहित 15 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। वेरका थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सिंह ने बताया कि आरोपितों की धरपकड़ जारी है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजनों के हवाले कर दिया गया है।
वेरका की पती कल्लो की निवासी राजू ने बताया कि उनके भाई कुलदीप सिंह उर्फ गोपी को झगड़े में सुलह करवाने के लिए बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि इंद्रा कॉलोनी निवासी राजबीर कौर का उनके भतीजे शमशेर सिंह उर्फ शेरा के साथ कोई विवाद चल रहा था।
राजबीर ने झगड़े के निपटारे के लिए शमशेर सिंह को बुलाया था। इसके बाद शमशेर सिंह अपने भाई मनप्रीत सिंह और चाचा कुलदीप सिंह उर्फ गोपी मूदल गांव आने को कहा दिया। दोनों पक्ष रास्ते में पड़ते मक्खन दा ढाबा के बाहर मिल गए।
राजबीर अपने साथ 12-13 लोगों को लेकर पहुंची थी। राजबीर कौर के साथ पहुंचे मंगल सिंह और काका ने शमशेर के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते बात हाथापाई पर पहुंच गई। जब चाचा कुलदीप ने भतीजे शमशेर और मनप्रीत को पिटते देखा तो उन्होंने बीच बचाव करना चाहा।
इस बीच एक आरोपित ने पिस्तौल निकाल कर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि पांच गोलियां कुलदीप की छाती और एक गोली टांग में लगी। वह जमीन पर लहुलूहान होकर गिर गया और हत्यारोपित वहां से फरार हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।