Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में मर्सिडीज कार से दवाई लेने गया था शख्स, अचानक खुद को ही मार ली गोली; दर्दनाक मौत

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 11:55 PM (IST)

    अमृतसर में एक व्यक्ति ने कार में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अमनदीप सिंह के रूप में हुई है जो बेकरी का काम करता था। पत्नी ने बताया कि वह दवा लेने गया था और वापस नहीं लौटा। बाद में उसका शव हाईवे पर कार में मिला पास में ही उसकी पिस्तौल पड़ी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

    Hero Image
    दवा लेने गए व्यक्ति ने खुद को गोली मारी, मौत।

    संवाद सहयोगी, अमृतसर। मकबूलपुरा थाना अंतर्गत न्यू अमृतसर भाई गुरदास जी नगर के पास अमृतसर-जालंधर हाईवे पर एक व्यक्ति ने कार में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मरने वाली पहचान उत्तम एवेन्यू निवासी अमनदीप सिंह के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकबूलपुरा थाने के एसआई बलजिंदर सिंह ने बताया कि उत्तम एवेन्यू निवासी मनदीप कौर ने पुलिस को बताया है कि उनके पति अमनदीप सिंह (44) बेकरी का काम करता थे। अमनदीप सिंह की तबीयत खराब होने के कारण वह सोमवार रात करीब नौ बजे अपनी मर्सिडीज कार (पीबी 02 सीआर 5200) में दवा लेने न्यू अमृतसर गए थे।

    करीब दो घंटे बाद भी वह घर नहीं लौटे तो उनके मोबाइल पर बार-बार फोन करने पर भी अमनदीप से बात नहीं हो पा रही थी। इसके बाद वह अपने बेटे को लेकर अमनदीप सिंह को ढूंढने न्यू अमृतसर गई।

    जब हम भाई गुरदास जी नगर न्यू अमृतसर के गेट पर पहुंचे, तो उनके पति की कार अमृतसर जालंधर हाईवे रोड पर खड़ी थी। जब हमने कार के दरवाजे खोले तो अमनदीप सिंह का शव कार में पड़ा था। उनकी गर्दन पर गोली लगी हुई थी और पास में ही उनकी 32 बोर की पिस्तौल पड़ी थी।

    एसआई बलजिंदर सिंह ने बताया कि मनदीप कौर ने इसकी सूचना मकबूलपुरा थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और अमनदीप सिंह के शव सहित कार को अपने कब्जे में ले लिया। अमनदीप सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया गया है।