Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर से विदेश में बैठे कुख्यात गैंग्सटर डोनी बल का गुर्गा गिरफ्तार, कब्जे से 45 बोर की पिस्तौल बरामद

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 05:12 PM (IST)

    अमृतसर में थाना खलचियां पुलिस ने विदेश में बैठे गैंगस्टर डोनी बल के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक 45 बोर की पिस्तौल बरामद की गई है। पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है और यह जांच कर रही है कि वह डोनी के इशारे पर किसे निशाना बनाने वाला था। आरोपी पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

    Hero Image
    विदेश बैठे कुख्यात गैंग्सटर डोनी बल का गुर्गा गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। विदेश बैठ कर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले कुख्यात गैंग्सटर डोनी बल के गुर्गे को थाना खलचियां की पुलिस ने रविवार की तड़के गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से 45 बोर की एक पिस्तौल बरामद की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसआई हरजीत सिंह ने बताया कि आरोपित के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। आरोपित के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पता लगाया जा रहा है कि आरोपित गुरभेज सिंह अब गैंग्सटर डोनी के इशारे पर किसे अपना निशाना बनाने वाला है।

    बता दें कि पुलिस को इतलाह मिली थी कि चणनके गांव निवासी गुरभेज सिंह उर्फ भेजा पिछले कुछ महीनों से डोनी बल के इशारे पर हथियारों की सप्लाई कर रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने रास्ते में नाकाबंदी कर उसे कार में आते धर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 45 बोर की पिस्तौल बरामद की गई है।