Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश से लौटी युवती से होटल में दुष्कर्म, शादी करने का वादा कर लाखों रुपये भी ठग लिए

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 11:21 PM (IST)

    राजस्थान की रहने वाली 28 वर्षीय युवती ने कोतवाली थाने की पुलिस को बताया कि वह डेढ़ साल हांगकांग में नौकरी कर चुकी है। सुखदीप सिंह के साथ उसकी पुरानी जान पहचान थी। चार साल तक आरोपित उससे बात कर रहा था। आरोपित ने उसे यकीन दिलाया कि वह उससे शादी करना चाहता है। इस बीच आरोपित ने उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए थे।

    Hero Image
    विदेश से लौटी युवती से होटल में दुष्कर्म। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। हांगकांग से लौटी युवती से एक युवक ने श्री हरिमंदिर साहिब के पास एक होटल में दुष्कर्म किया। थाना कोतवाली की पुलिस ने मोगा जिला के एक गांव के युवक सुखदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने सीएम भगवंत मान, डीजीपी गौरव यादव और सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, इंस्पेक्टर हरमनजीत सिंह ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।राजस्थान की रहने वाली 28 वर्षीय युवती ने कोतवाली थाने की पुलिस को बताया कि वह डेढ़ साल हांगकांग में नौकरी कर चुकी है। सुखदीप सिंह के साथ उसकी पुरानी जान पहचान थी। चार साल तक आरोपित उससे बात कर रहा था।

    आरोपित ने उसे यकीन दिलाया कि वह उससे शादी करना चाहता है। इस बीच आरोपित ने उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए थे। पीड़िता ने बताया कि 12 अगस्त को वह विदेश से अमृतसर के एयरपोर्ट पर पहुंची थी। इस बीच सुखदीप उसे लेने आया था। यहां से वह सीधे राजस्थान घर चली गई।

    13 अगस्त की रात आरोपित दोबारा उसके घर आया और फिर अगले दिन तड़के उसे लेकर अमृतसर पहुंच गया था। सुखदीप पर आरोप है कि उसने पीड़िता का एक पुराना आडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी और फिर उसे एक होटल में ले गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि होटल के कमरे में सुखदीप ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकियां देकर वहां से फरार हो गया।