Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में नशा तस्कर ने पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन चलाई गोली, जवाबी फायर में हुआ जख्मी

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 05:58 PM (IST)

    अमृतसर के छेहरटा में हेरोइन बरामदगी के लिए ले जा रहे तस्कर लक्की ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। उसने एएसआई की पिस्तौल छीनकर गोलियां चलाईं जिसके जवाब में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि घायल तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। छेहरटा के वडाली गुरु इलाके में हेरोइन बरामदगी के लिए तस्कर को साथ लेकर पहुंची पुलिस पार्टी पर आरोपित ने गोली चला दी। वारदात को अंजाम देने के लिए लक्की ने एएसआई जयबीर सिंह का सर्विस पिस्तौल छीन लिया और गोलियां चला दी। जवाबी फायर में पुलिस ने आरोपित लक्की के बाएं पैर पर गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि घायल तस्कर को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सीपी ने बताया कि पुलिस ने युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत विभाग नशा तस्करों को लगाम कस रहा है।

    इसी कड़ी के तहत थाना छेहरटा की पुलिस ने तीन किलो और 154 ग्राम हेरोइन सप्लाई करने जा रहे भल्ला कॉलोनी निवासी लक्की (19) और काले गांव की गली गोबर वाली निवासी निर्मल सिंह उर्फ सूर्या (22) को गिरप्तार किया था। पूछताछ में सामने आया था कि निर्मल के खिलाफ थाना छेहरटा में साल 2023 में लूटपाट और साल 2024 में चोरी का मामला दर्ज हुआ था।

    लक्की के खिलाफ मकबूलपुरा थाने में असलहा एक्ट का केस दर्ज है। इस धरपकड़ के दौरान आरोपितों का तीसरा साथी माणिक पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया था।

    पूछताछ में लक्की ने स्वीकार किया था कि उसने वडाली गुरु में हेरोइन की खेप छिपाकर रखी है। इसी आधार पर पुलिस लक्की को लेकर हेरोइन बरामद करने पहुंच गई। जैसे ही लक्की को उसके बताए ठिकाने पर ले जाकर पुलिस वाहन से बाहर निकाला गया तो उसने एएसआई जयबीर सिंह का पिस्तौल छीन लिया।

    देखते ही देखते उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस पार्टी ने किसी तरह अपना बचाव किया। मौके पर मौजूद एएसआई लखविंदर पाल सिंह ने आरोपित पर अपनी पिस्तौल से गोली चलाकर उसे जख्मी कर दिया। जैसे ही लक्की जमीन पर गिरा उसे घेर लिया गया। उसके हाथ में पकड़ी पिस्तौल भी छीन ली गई।