ई-ट्रिप से मुक्त करे सरकार : संदीप
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अमृतसर
बल्ल कलां इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप खोसला ने उद्योग व वाणिज्य मंत्री अनिल जोशी से गुहार लगाई है कि कपड़ा उद्योग से जुड़ी इकाइयों को ई-ट्रिप से मुक्त किया जाए। कपड़े में कोई भी वैट नहीं है, इसलिए वैट चोरी का प्रश्न ही पैदा नहीं होता। कपड़ा व्यापारियों व उद्योगपतियों ने इसलिए वैट का नंबर ले रखा है कि उन्हें अपने उत्पादन के लिए मशीनरी मंगवानी पड़ती है। इसके लिए वैट नंबर जरूरी है। कपड़ा व्यापारी वैट की रिटर्न निल भरते हैं।
खोसला शनिवार दोपहर मंत्री अनिल जोशी के कार्यालय में एसोसिएशन के एक शिष्टमंडल के साथ उन्हें मिले थे। खोसला ने कहा कि वैट के डीलर जो टैक्स फ्री गुड्स का उत्पादन करते व बेचते हैं, उन्हें एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर ने एक नोटिस जारी किया है। इसमें उन्हें 10 अगस्त, 2012 से तीन लाख से ऊपर की ट्रांजेक्शन ई-ट्रिप के माध्यम से करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कपड़े में कोई टैक्स नहीं है, इसलिए टैक्स फ्री सेल के उत्पादन में नोटिफिकेशन का क्या अर्थ है।
इसके साथ ही सेल्स टैक्स विभाग के बैरियरों के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि वह कपड़ा व्यापारियों को परेशान न करें। जोशी ने एसोसिएशन को विश्वास दिलाया कि वह इस संदर्भ में वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा से बातचीत करेंगे। इस अवसर पर एडवोकेट नवीन सहगल, राम सग्गर चेयरमैन, सुरेंदर जैन, राज कपूर, सुनील मेहरा, राजन मेहरा, इंद्रजीत ठंडी, राजीव बजाज, अतुल अरोड़ा, अनुज दिलावरी, राजीव चड्ढा, विकास खन्ना, राघव भाटिया, मानव गर्ग, विक्रम मेहरा, विनीत खन्ना, संदीप मेहरा व अजय अरोड़ा आदि मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।