क्राफ्ट मेले में उमड़े लोग
जासंके, अमृतसर : हस्तशिल्प सेवा समिति लुहारी सरां नगीना जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश द्वारा आल इंडिया क्राफ्ट बाजार 2012 का उद्घाटन रविवार को स्टेट फेयर ट्रेड ग्वालियर की डायरेक्टर रश्मि धारीवाल ने किया। इस मौके पर धारीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस तरह के हस्तशिल्प कला के मेले कारीगरों को उत्साहित करते हैं। इसके साथ ग्रामीण क्षेत्र में कला का विकास होगा। इन कारीगरों को बाजार में अपनी अलग पहचान बनाने का अवसर मिलेगा। मेले में वुडन ज्वैलरी, वाकिंग स्टिक, वुडन स्टेशनरी, वुडन फर्नीचर, टीवी ट्राली, सोफा, डबल बेड, राकिंग चेयर, कंप्यूटर टेबल व आयरन क्राफ्ट, साइज टाइल्स, गिला, एंब्रायडरी सूट, पैच वर्क सूट, कारपेट, ब्रांस एंब्रायडरी, कश्मीरी सूट, फुलकारी सूटों की खरीद के लिए लोगों ने खासा उत्साह दिखाया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।