Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 पिस्तौल, एक KG हेरोइन और छह लाख ड्रग मनी के साथ 5 गिरफ्तार, पाक तस्करों के संपर्क में थे आरोपी

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 07:35 PM (IST)

    अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस ने हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से छह विदेशी पिस्तौल एक किलो हेरोइन और छह लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार ये आरोपित पाकिस्तान में बैठे तस्करों के संपर्क में थे और हथियार पंजाब के गैंगस्टरों को सप्लाई करने वाले थे।

    Hero Image
    तस्कर के कब्जे से मिले मोबाइल ने खोले कई राज। फोटो पुलिस

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। काउंटर इंटेलिजेंस (सीआइ) ने पाकिस्तान के इशारे पर हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी करने करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को शुक्रवार की शाम गिरफ्तार किया है।

    आरोपितों के कब्जे से छह विदेशी पिस्तौल, एक किलो हेरोइन और छह लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद कर केस दर्ज कर लिया है।

    डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पकड़े गए आरोपित पाकिस्तान में बैठे तस्करों के पिछले कई दिनों से संपर्क में हैं। उनके कब्जे से मिले मोबाइल ने कई राज खोले हैं। जिन पर काम किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह ने पकड़े गए आरोपितों की पहचान भिटेवड्ढ गांव निवासी जसकरण सिंह, रणगढ़ गांव निवासी अमृतपाल सिंह, बोपाराय गांव निवासी गुरविंदर सिंह, अमनदीप सिंह और लुधियाना के मंसूरा गांव निवासी हरकीरत सिंह के रूप में बताई है।

    पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपित हथियार और हेरोइन की सप्लाई देने जा रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने रास्ते में नाकाबंदी कर पांचों को धर लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से नाइन एमएम के छह ग्लाक पिस्तौल, एककिलो हेरोइन और छह लाख ड्रग मनी बरामद की गई।

    आरोपितों के कब्जे से स्विफ्ट कार, हांडा इमेज कार, एक बाइक भी बरामद किया गया है। जांच में पता चला है कि हथियार और हेरोइन की खेप कुछ दिन पहले ही भारतीय हद में पाक तस्करों ने गिराई है।आरोपितों ने यह हथियार पंजाब के गैंग्सटर और अपराधियों को सप्लाई करने थे।

    जांच में पता चला है कि हरकीरत सिंह हवाला का आपरेटर है और वह हथियार व नशे से एकत्र पैसों को हवाला के जरिए विदेश पहुंचाया करता है।