फिलीपींस से आए व्यापारी से मांगी 40 लाख रुपये की रंगदारी, आतंकी लखबीर सिंह हरिके के गुर्गे ने चलाई गोली
तरनतारन में फिलीपींस से लौटे व्यापारी निरवैल सिंह से लखबीर सिंह हरिके के नाम पर 40 लाख की फिरौती मांगी गई। इनकार करने पर उन्हें धमकी भरे कॉल आए और उनके घर पर गोलियां चलाई गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है। व्यापारी 22 साल से फिलीपींस में कारोबार कर रहा है।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। फिलीपींस से आए व्यापारी निरवैल सिंह से आतंकी लखबीर सिंह हरिके के नाम पर 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। व्यापारी द्वारा रंगदारी देने से मना किया गया तो उसे बार-बार वाट्सएप काल आई।
काल रिसीव न करने पर रात साढ़े नौ बजे बाइक सवारों ने घर पर गोलियां चलाईं। थाना चोहला साहिब में केस दर्ज करके पड़ताल की जा रही है। हालांकि एफआइआर में किसी आरोपित का नाम अंकित नहीं किया गया।
निरवैल सिंह ने बताया कि 22 वर्ष से वह फिलीपींस में रहकर अपना कारोबार करता आ रहा है। वह तीन माह के लिए परिवार को मिलने स्वदेश आया। छह जुलाई को दोपहर पौने एक बजे मोबाइल पर विदेशी नंबर से काल आई।
काल करने वाले ने कहा कि वह लखबीर सिंह हरिके का भाई बोल रहा है। 40 लाख रुपये की रंगदारी दो। अगर ऐसा नहीं किया तो परिवार का नुकसान हो सकता है। उसने पैसे देने से मना कर दिया। फिर दोबारा पांच-पांच मिनट के बाद तीन काल आईं, जो रिसीव नहीं कीं।
आठ जुलाई की रात को परिवार समेत खाना खाकर सो गया। करीब साढ़े नौ बजे बाइक सवार दो लोगों ने पिस्टल से पांच गोलियां चलाईं। डर के कारण निरवैल सिंह का परिवार बाहर नहीं निकला।
बुधवार सुबह 10:53 बजे विदेशी नंबर से दोबारा काल आई व 40 लाख रुपये की रंगदारी तुरंत देने को बोला गया। गोइंदवाल साहिब के डीएसपी अतुल सोनी मौके पर पहुंचे। निरवैल सिंह के बयान पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना चोहला साहिब में केस दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।