हलका उत्तरी को खूबसूरत बनाना लक्ष्य : जोशी
जागरण संवाददाता, अमृतसर : वार्ड नंबर 51 के अधीन आते माडल टाउन में पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री अनिल
जागरण संवाददाता, अमृतसर : वार्ड नंबर 51 के अधीन आते माडल टाउन में पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री अनिल जोशी ने नए ट्यूबवेल लगाने के काम का शुभारंभ किया। इस मौके पर भाजपा नेता मानव तनेजा ने कहा कि कुछ दिन पहले यहां के लोगों ने जोशी से मिलकर उन्हें यहां इलाके में आ रही पानी की किल्लत की समस्या और पानी
में आ रही रेत की समस्या बारे बताया था। इस पर जोशी ने संबंधित अधिकारियों को मॉडल टाउन में नया ट्यूबवेल लगाने के आदेश दिए। बुधवार को इसी नए ट्यूबवेल को लगाने के काम शुभारंभ करने के लिए मंत्री अनिल जोशी यहां पर आए।
उन्होंने बताया कि इस ट्यूबवेल के लगने से मॉडल टाउन और आसपास में पानी की आ रही समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी यहां के निवासी जो भी विकास के काम बताएंगे वह भी सौ प्रतिशत पूरे करवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अमृतसर उत्तरी हलके को पंजाब का सबसे खूबसूरत हलका बनाना ही उनका लक्ष्य है।
इस अवसर पर सुभाष सूद, त्रिभुवन मिश्रा, शिव कुमार, विजय कुमार, सतीश ग्रोवर, दीपक सहगल करियाना वाले, वरिंदर कौर, रोहित कुमार, ललित, दीपक कुमार, कर्नल भाटिया आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।