Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हनुमान ग्रंथ नाम' पुस्तक का विमोचन किया

    By Edited By:
    Updated: Tue, 01 Dec 2015 08:54 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर श्री हनुमान सेवा परिवार कमेटी द्वारा छह दिसंबर को विश्व का सबसे विशाल हनुम

    जागरण संवाददाता, अमृतसर

    श्री हनुमान सेवा परिवार कमेटी द्वारा छह दिसंबर को विश्व का सबसे विशाल हनुमान भक्त महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें 5151 परिवार राम नाम का जाप एक साथ एक सुर में श्री हनुमान चालीसा जी का जाप करेंगे। इसी उपलक्ष्य में एक 'हनुमान ग्रंथ नाम' की पुस्तक का विमोचन किया गया। जोकि आए हुए प्रत्येक हनुमान भक्त को सप्रेम भेंट की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधान अतुल खन्ना ने देते बताया कि इस हनुमान ग्रंथ में सुंदर कांड, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, रात स्तुति, नौ देवियों की कथा, आरती संग्रह भजन, मां का गुणगान इस ग्रंथ में शामिल है। उन्होंने कहा कि हनुमान भक्त महोत्सव में आने वाला प्रत्येक हनुमान भक्त हनुमान सेवा परिवार का अतिथि होगा। जिस प्रकार अतिथि का स्वागत किया जाता है, उसी प्रकार प्रत्येक हनुमान भक्त का विधिवत तिलक लगाकर, पुष्पांजलि करके, चरणामृत देकर हनुमान जी के भवन में ले जाया जाएगा। खन्ना ने बताया कि महोत्सव जो आईटीआई बेरी गेट में होता है को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। हनुमान जी का गुम्बद 50 फीट ऊंचा बनाया जा रहा है। जिसके ऊपर हनुमान जी का राम नाम का ध्वज लहराया जाएगा।

    इस मौके ग्रंथ का विमोचन डॉ. बलदेव राज चावला, एडवोकेट रणबीर कौशल, आदेश मेहरा, सुरेंद्र अरोड़ा, मानव, हैपी, बलराम शर्मा, संदीप अरोड़ा, नरेंद्र अग्रवाल, मुनीश सेठ, मनोज जैन, अमित सेठ, पंकज चौधरी, अशोक शर्मा, ललित मल्हण, राजेश मेहरा, पवन अरोड़ा, राजेश लाम्बा, रमेश खन्ना, विधु पुरी, राजीव बावा, पुनीत कपूर, राजीव बावा आदि मौजूद थे।