Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता गंगा जी निवास में बाथरूम ब्लाक का उद्घाटन

    By Edited By:
    Updated: Tue, 11 Aug 2015 09:39 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर : एसजीपीसी प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ के नेतृत्व में कार्यकारिणी कमेटी द्वारा ल

    जागरण संवाददाता, अमृतसर : एसजीपीसी प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ के नेतृत्व में कार्यकारिणी कमेटी द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन दीदार को आई संगत के लिए माता गंगा जी निवास में बाथरूम ब्लाक तैयार किया गया। इसके निर्माण में अमरीका निवासी सिडाना परिवार ने सहयोग दिया। इसका उद्घाटन बाबा कश्मीर सिंह भूरी वालों ने किया। इससे पहले सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह मुख्य ग्रंथी श्री हरिमंदिर साहिब ने अरदास की। इस दौरान जत्थेदार अवतार सिंह, मनजीत सिंह सचिव एसजीपीसी ने बाबा कश्मीर सिंह भूरी वाले तथा सिडाना परिवार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस ब्लाक में 24 घंटे गर्म पानी की निरंतर सप्लाई जारी रखने के लिए हाई पावर सोलर सिस्टम लगाया गया है। इसकी देखभाल तथा साफ सफाई के लिए बाबा कश्मीर सिंह भूरी वालों द्वारा 24 सफाई कर्मी नियुक्त किए गए है। उन्होंने कहा इस ब्लाक पर करीब 88 लाख रुपये खर्च आया है तथा निर्माण में नौ महीने का समय लगा है। इस मौके पर बावा सिंह गुमानपुरा, हरजाप सिंह सुल्तानविंड, राम सिंह मैंबर शिरोमणि कमेटी, मनजीत सिंह सचिव शिरोमणि कमेटी, बाबा सुखविंदर ंिसह, सिडाना परिवार के मैंबर हरभजन सिंह, रंजीत सिंह, सुखदेव सिंह, बलविंदर सिंह जौडा सिंह, कुलविंदर सिंह रमदास, बाबा फतेह सिंह, जरनैल सिंह ढोट, कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें