ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने गायब कर दी नाभि
संवाद सहयोगी, अमृतसर : गुरु नानक देव अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद एक मरीज की नाभि गायब कर दी
संवाद सहयोगी, अमृतसर : गुरु नानक देव अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद एक मरीज की नाभि गायब कर दी। पेट चीरकर शरीर का पानी बाहर निकाला और फिर टांके लगाते समय नाभि को कवर कर दिया। जब मरीज की पट्टी खुली तो उसे इसका पता चला। मरीज चलने-फिरने तक को मोहताज है।
42 वर्षीय काला निवासी तुंगबाला ने बताया कि उसके पेट में दर्द रहता था। उसने गुरुनानक देव अस्पताल के डॉक्टर को दिखाया तो बताया कि पेट में पानी भरा है। आज ही ऑपरेशन करवा लो, वरना देर हो जाएगी। सर्जिकल वार्ड के डॉक्टरों ने एक माह पूर्व मेरा ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद टांके लगाए और दो दिन बाद छुट्टी दे दी। एक सप्ताह बाद जब पट्टी खोली गई तो नाभि दिखाई नहीं दी। डॉक्टर से पूछा तो उन्होंने कहा कि चिंता की बात नहीं, सब कुछ ठीक हो जाएगा। मुझे घर भेज दिया।
कुछ दिन तक सब ठीक रहा, पर बाद में चीरे वाली जगह से पानी निकलने लगा। डॉक्टर के पास गया, पर उन्होंने इलाज करने से इंकार कर दिया। इस ऑपरेशन ने उसे अपंग बना दिया है। पेट में फिर से पानी भर चुका है। अब तो चलने-फिरने में असमर्थ हो चुका हूं। उसने आरोप लगाया कि ऑपरेशन और दवाइयों के नाम पर मुझसे बीस हजार रुपये लिए। दिहाड़ी लगाकर परिवार का पालन पोषण करता था। इलाज के लिए कर्ज लिया था। अब काम भी नहीं कर सकता। कैसे चुकाऊंगा कर्ज और कैसे जिऊंगा बाकी जिंदगी।
इस संबंध में गुरु नानक देव अस्पताल सरकारी मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. जेएस बल ने कहा मरीज उनसे आकर मिले। उसका इलाज होगा और डॉक्टरों से जवाब-तलबी भी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।