Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुग्र्याणा तीर्थ के सामने की जमीन को भाजपा-अकाली दल को देना चाहता है निगम

    By Edited By:
    Updated: Thu, 07 May 2015 08:49 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर: पूर्व डिप्टी स्पीकर प्रो. दरबारी लाल ने अकाली-भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, अमृतसर: पूर्व डिप्टी स्पीकर प्रो. दरबारी लाल ने अकाली-भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि निगम श्री दुग्र्याणा तीर्थ के सामने पड़ी 4 हजार गज जमीन भाजपा और अकाली पार्टी को देना चाहती है। अगर ऐसा होता है तो इस स्थान के शांति पूर्ण माहौल पर बूरा असर पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढाब खटिकां पार्षद संजय शर्मा के निवास पर प्रैस कांफ्रेस के दौरान उन्होंने कहा कि श्री दुग्र्याणा तीर्थ एवं शिव पूरी का प्रबंधक कमेटियों की उदासीनता के कारण ठीक से विकास नहीं हो पाया है।

    उन्होंने बताया कि मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल को इस संबंधी ज्ञापन सौंपा गया है। इस खाली जमीन पर पार्क सरायं और शहरियों के हित में कोई इमारत बना दी जाए। दुग्र्याणा कमेटी द्वारा नेपाल के भूकंप ग्रस्त लोगों के लिए 11 लाख रुपये की राशि भेजना सराहनीय है। इस मौके पर संजय शर्मा, राकेश गिल, अमीर चंद, किशन लाल, दिनेश, बाबी, अजय कुमार, मन्नू आदि उपस्थित थे।