अकाली फूला सिंह महान सिख जरनैल थे : ज्ञानी गुरबचन सिंह
जागरण संवाददाता, अमृतसर गुरुद्वारा बुर्ज अकाली फूला सिंह में जत्थेदार शहीद अकाली फूला सिंह की याद
जागरण संवाददाता, अमृतसर
गुरुद्वारा बुर्ज अकाली फूला सिंह में जत्थेदार शहीद अकाली फूला सिंह की याद में बुड्ढा दल के मुखी जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह की देखरेख में समारोह करवाया गया। जत्थेदार अकाली फूला सिंह की याद में गुरुद्वारा मल्ल अखाड़ा, गुरुद्वारा पातशाही छठी व गुरुद्वारा बुर्ज अकाली फूला सिंह जी छावनी निहंग सिंहों में श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया। इसके बाद पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थों ने इलाही बाणी के कीर्तन से संगत को निहाल किया। उच्च कोटि के कविशर व ढाडी जत्थों ने गायन कर जत्थेदार अकाली फूला सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके बाद महान विद्वानों व कथावाचकों ने संगत को सिख कौम के शानदार इतिहास से जोड़ा। एसजीपीसी के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ की ओर से दिलजीत सिंह बेदी एडिशनल सचिव ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरचरण सिंह व ज्ञानी मल्ल सिंह जत्थेदार तख्त श्री केसगढ़ साहिब ने कहा कि पिछले साल की तरह इस बार भी शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल के मुखी बाबा बलबीर सिंह ने जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ के साथ सलाह के बाद गुरुद्वारा बुर्ज अकाली बाबा फूला सिंह जी में बाणी व बाणे के धारणी महान जत्थेदार शहीद अकाली फूला सिंह की बरसी विशाल तौर पर मनाई। जत्थेदार अकाली फूला सिंह बुड्ढा दल के छठे जत्थेदार थे। उन्होंने कहा कि अकाली फूला सिंह वह महान सिख जरनैल हुए है। जिन्होंने महाराजा रंजीत सिंह के राज के समय बहुमूल्य योगदान दिया। महाराजा रंजीत सिंह ने अकाली फूला सिंह के अधीन अकाल नामक रेजीमेंट बनाई व उन्होंने उसका मुखी नियुक्त कर दिया। अकाली फूला सिंह पंथक शक्ति के मुद्दई थे। उन्होंने सिख शक्ति को एकत्रित करने में विशेष भूमिका निभाई। महाराजा रंजीत सिंह अकाली फूला सिंह का बेहद सम्मान करते थे। अकाली फूला सिंह ने महाराजा रंजीत सिंह की मुश्किल समय में सहायता की थी।
इस अवसर पर पंथ अकाली बुड्ढा दल के 14वें मुखी जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह 96 करोड़ी ने संगत को संबोधित किया। इस अवसर पर एसजीपीसी के अडिशनल सचिव दलजीत सिंह बेदी ने बुड्ढा दल के मुखी बाबा बलबीर सिंह को लोई व सिरोपा से सम्मानित किया। पंथक स्टेज के वक्ता भगवान सिंह जौहल ने स्टेज की सेवा निभाई। बाबा बलबीर सिंह द्वारा बरसी समारोह के अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह, ज्ञानी मल्ल सिंह, बाबा वस्सन सिंह, बाबा तरलोक सिंह, बाबा तरसेम सिंह मेहता, बाबा मेजर सिंह, बाबा राम सिंह, बाबा अरजन सिंह, बाबा तरलोचन सिंह, बाबा गुरप्रीत सिंह, बाबा रण सिंह, बाबा सुक्खा सिंह, बाबा शिंदा सिंह, बाबा भजन सिंह, बाबा रघबीर सिंह, बाबा रवेल सिंह, बाबा तारा सिंह, प्रताप सिंह, बाबा गुरपिंदर सिंह व बाबा तारा सिंह को सिरोपा देकर सम्मानित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।