Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारी से नर होत है, नारी बड़ी महान

    By Edited By:
    Updated: Sun, 08 Mar 2015 01:08 AM (IST)

    फोटो 26 से 42 'नारी निंदा न करो, नारी नर की खान नारी से नर होता है, नारी बड़ी महान' कवि की इन लाइ

    फोटो 26 से 42

    'नारी निंदा न करो, नारी नर की खान

    नारी से नर होता है, नारी बड़ी महान' कवि की इन लाइनों में सब कुछ छिपा है। बात करें अमृतसर की महिलाओं की तो ये किसी से पीछे नहीं हैं। देश-दुनिया में फिल्मी दुनिया से लेकर छोटे पर्दे पर जहां इन्होंने अपना मुकाम हासिल किया है, वहीं राजनीति में भी पीछे नही हैं। देश को पहली आइपीएस महिला किरण बेदी अमृतसर से हैं तो उड़ान सीरियल की कविता चौधरी भी। उत्तराखंड की डीजीपी रही कंचन भंट्टाचार्य से लेकर फिल्मी दुनिया में ऊंचा नाम कमा रही भारती सिंह भी इसी शहर से हैं। हम महिला दिवस पर शहर की उन बड़ी हस्तियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपने बलबूते पर देश-दुनिया में ऊंचा नाम किया है। पेश है रमेश शुक्ला 'सफर' की यह खास रिपोर्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है समाज की किरण

    किरण विज। युवा पीढ़ी को संस्कार सिखाने के लिए उन्हें एक प्लेटफार्म पर ला रही है। बीते चार सालों से गरीब बच्चों को फ्री शिक्षा दे रही किरण विज ने अब स्टूडेंट विंग स्थापित किया है। वह स्कूल-कॉलेज में जाकर स्टूडेंट को दहेज न लेने व न देने की शपथ दिलाती है। किरण सोसायटी के नाम से संस्था खोली है। उनके शपथ पत्र में दस चीजें शामिल हैं। इनमें दहेज न लेना न देना, शादियों में खान-पान की रकम खर्च करने के बजाये उसे वर-वधू के रोजगार में लगाना, बारातियोंमें 11 लोग ही शामिल करना, बेटियों को जूडो-कराटे से लेकर कंप्यूटर की ट्रेनिंग देना आदि हैं।

    26

    मुकाम हासिल करने पड़ते हैं

    महिलाएं किसी से कम नहीं। मुकाम हासिल के लिए हमें लगन से मेहनत करनी पड़ती है। महिला अगर ठान ले तो कामयाबी कदम चूमती है। महिला दिवस की सभी को मुबारकबाद।

    मीनू चतुर्वेदी (बॉलीवुड सिंगर)

    27

    पंजाब की बेटियों का बॉलीवुड पर कब्जा

    बेहतर व ऊंची सोच ही मुकाम दिलाती है। मैं खुश हूं कि आज मुझे गुरु नगरी ने यह मुकाम दिया है। पंजाब की बेटियों ने बॉलीवुड पर कब्जा जमा लिया है। महिला दिवस तो रोज है। बस मनाया 8 मार्च को जाता है।

    मन्नत सिंह (बॉलीवुड अभिनेत्री)

    28

    पंजाब की बेटियां बहादुर

    आज के दौर में बेटा-बेटी में फर्क नहीं है। बेटियां ऊंचे पायदान पर पहुंच रही हैं। उनकी मेहनत व लगन ही सफलता की कुंजी है। पंजाब की बेटियां बहादुर भी हैं और अपने बलबूते पर ऊंचे मुकाम पर भी हैं। हर दिन महिला दिवस होता है।

    मंदीप घई (थियेटर आर्टिस्ट व फिल्म अभिनेत्री)

    29

    आर्ट की प्रोफेसर

    प्रोफेसर नीटा महिंदरा (राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त) आर्ट की प्रोफेसर हैं। रंगमंच से जुड़ी हैं। कई फिल्मों में काम किया है। टीवी सीरियल से लेकर थियेटर में ऊंचा नाम है। बीबीकीडीएवी कॉलेज में बेटियों को आर्ट पढ़ाती हैं।

    -प्रो. नीटा महिंदरा

    30

    जल्द ही बड़ी फिल्म में दिखेगी राजबीर

    कॉमेडी में ऊंचे पायदान तक पहुंची कामेडियन राजबीर कौर जल्द ही एक बड़े बजट की फिल्म में दर्शकों को दिखेगी। राजबीर कहती है कि मुझे इस बात की समझ नहीं आती कि महिला दिवस केवल एक दिन क्यों मनाया जाता है, जबकि हर दिवस तो हमारा है।

    राजबीर कौर

    31

    शब्दों की सीमा में बांधने की कला

    सीमा एस ग्रेवाल ऐसी अंतरराष्ट्रीय कवयित्री हैं, जिन्होंने अपने शब्दों की सीमा से दुनिया भर को बांध रखा है। उनकी तमाम कविताएं कई भाषाओं में छपी हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीवी व रेडियो पर उनके स्पेशल प्रोग्राम आते हैं।

    सीमा एस ग्रेवाल

    32

    दुनिया जीतने की हसरत

    एक हाथ से दुनिया जीतने की हसरत रखने वाली वीना अरोड़ा इस समय पैरालिंपिक में दुनिया जीतने की हसरत लेकर प्रैक्टिस कर रही हैं। 2014 में साउथ अफ्रीका में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश को पांचवां स्थान दिलाया। कहती है कि महिला किसी से कम नहीं।

    -वीना अरोड़ा

    33

    समाज के नाम कर दी जिंदगी

    स्वामी मधुरानंदा ने अपनी जिंदगी समाज के नाम कर दी। बीबीकेडीएवी कॉलेज से सेवानिवृत्त होने के बाद जहां बच्चों को घर में फ्री पढ़ाती हैं, वहीं महिलाओं को साक्षर करने का बीड़ा उन्होंने उठा रखा है।

    स्वामी मधुरानंदा

    34

    बड़ी सोच ने मिलाया बिग बी से

    पूनम किशोर की बड़ी सोच ने उन्हें बिग बी से ही नहीं बल्कि राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद से भी मिलवाया। बीबीकेडीएवी कॉलेज में आर्ट पढ़ा रही पूनम किशोर ने रंगों से हरिवंशराय बच्चन की मधुशाला को रंगों में उतारा।

    पूनम किशोर

    35

    महिला अब अबला नहीं रही

    वैसे बटाला की रहने वाली हैं, लेकिन अमृतसर से खास नाता रहा। कहती हैं कि महिला दिवस का तब तक कोई औचित्य नहीं है जब तक महिलाओं का आदर दिल से न हो। महिला अब अबला नहीं रही।

    जसपिंदर नरूला (बॉलीवुड अभिनेत्री)

    36

    स्वराज ग्रोवर का नाम विश्व रिकार्ड में होगा दर्ज

    समाज सेवा में दुनिया भर में एक हजार से अधिक सम्मान पाने वाली स्वराज ग्रोवर का नाम जल्द ही लिम्का बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगा। स्वराज ग्रोवर को अब तक राष्ट्रपति से लेकर दो दर्जन से अधिक मुख्यमंत्री सम्मान दे चुके हैं। समाज के लिए काम करती हैं, समाज की प्रहरी भी हैं।

    स्वराज ग्रोवर

    37

    मेहनत से हासिल किया मुकाम

    सीमा मेहरा ने कुछ सालों में ही अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान बना ली है। देश-विदेश में उनके तैयार ज्वैलरी डिजाइन पसंद किए जाते हैं। ड्रेस डिजाइनिंग के साथ-साथ सीमा आर्टीफिशयल आभूषणों की डिजाइनिंग करती हैं।

    सीमा मेहरा

    38

    पंचरंग की माला

    आर्टिस्ट माला चावला कहती हैं कि महिला दिवस तो हर रोज होता है, लेकिन इसे मनाया 8 मार्च को जाता है। पंचरंग इस मौके पर शहर के नामचीन महिला आर्टिस्ट की पेटिंग प्रदर्शनी करने जा रहा है। यह महिला दिवस को समर्पित है।

    माला चावला

    39

    आज आर्ट गैलरी में होगा सम्मान

    आर्ट गैलरी में महिला दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित किया है। यह दिवस हमें महिलाओं को आदर करने को सिखाता है। खुशी है कि पंजाब की बेटियां दुनिया भर में नाम ऊंचा कर रही हैं। आज आर्ट गैलरी में जलवा 2015 के तहत ऊंचे आयाम पहुंचने वाली महिलाओं को सम्मान किया जा रहा है। आर्ट गैलरी व केजीएन मिलकर यह आयोजन कर रहा है।

    रेखा महाजन (प्रिंसिपल)

    40

    दिशा दे रही समाज को दिशा

    दिशा समाज को दिशा दे रही है। थैलासीमिया बच्चों के लिये ऑन लाइन खून का इंतजाम करने वाली दिशा खुद थैलासीमिया का शिकार है। वे ऐसे बच्चों के लिये काम करती है जो इस बीमारी से ग्रस्त हैं और जिन्हें सहारा की जरूरत है।

    दिशा

    41

    प्रण लें बेटियों को बचाना है

    महिलाएं किसी मामले में कम नहीं हैं। महिला दिवस हमें यह बताता है कि महिला भी पुरुष से कम नहीं है। महिला दिवस के दिन हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि बेटियों को बचाना है।

    अमनदीप (टीवी आर्टिस्ट व एंकर)

    42

    बेटियां दो घरों का चिराग होती हैं

    बेटा व बेटी की पढ़ाई के लिए हम सभी को एक जैसा चुनाव करना चाहिए। ताकि बेटियों को भी उच्च शिक्षा दिलाई जा सके। महिला दिवस पर हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि बेटियों को साक्षर बनाएंगे, बेटियां दो घरों का चिराग होती हैं।

    अंजू मल्होत्रा (सीनियर बैंक मैनेजर)

    फोटो 89

    ये दृष्टि है। सृष्टि में नाम कमाना चाहती है। मास्टर शेफ इंडिया सीजन-4 में टॉप टेन तक पहुंचने के बाद हसरत बस 'मास्टर शेफ इंडिया' बनने की है। दृष्टि ने यह मुकाम खुद हासिल किया है। मां रिंपी नंदा व दादी बलवंत कौर की रसोई से दृष्टि ने बचपन में ही खाना बनाना सीख लिया था। अब तो दृष्टि खाने की सुगंध से ही खाने में पड़े मसाला ही नहीं बल्कि नमक-मिर्च तक बता देती है। ग्रीन एवेन्यू की कोठी (एम-1सी) में दृष्टि ने आर्डर पर केक बनाने का काम शुरू किया। अच्छी क्वालिटी व डिजाइन ने दृष्टि ने कुछ ही महीने में अपनी पहचान बना ली।

    दृष्टि

    आज आर्ट गैलरी में इन्हें मिलेगा सम्मान

    डॉ. इन्द्रजीत कौर (पिंगलवाड़ा), गुरमीत बावा (लोक गायिका), रंगमंच आर्टिस्ट जतिंदर कौर, प्रिसिंपल सुखबीर कौर माहल, प्रिंसिपल सरबजीत कौर बराड़, जसमीत नैय्यर, रश्मि नंदा, स्वराज ग्रोवर, कनिका व मास्टर शेफ इंडिया के टॉप टेन में पहुंची सृष्टि नंदा को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान दिया जाएगा। यह आयोजन आर्ट गैलरी व केजीएन सोसायटी के तत्वावधान में 'जलवा 2015' में किया जाएगा। इस दौरान रंगारंग प्रोग्राम होगा। यह जानकारी आर्ट गैलरी के सेक्रेटरी डॉ. पीएस ग्रोवर व केजीएन सोसायटी की एमडी प्रिंसिपल रेखा महाजन ने मीडिया को दी।

    comedy show banner
    comedy show banner