पंजाब में 12 लोगों ने की घर वापसी, मतांतरण कर बन गए थे ईसाई; फिर से हिंदू बनकर क्या बोले?
अमृतसर में ऑल इंडिया हिंदू संघर्ष कमेटी के प्रयास से मतांतरण कर चुके एक परिवार ने सनातन धर्म में वापसी की। सनी संधू के परिवार के 12 सदस्यों ने ईसाई धर्म त्याग कर फिर से हिंदू धर्म अपनाया। पंडित राजेश दूबे ने पूजा-अर्चना करवाई। सचिन मेहरा ने मतांतरण को गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि कमेटी मतांतरित लोगों की घर वापसी के लिए प्रयासरत है।

संवाद सहयोगी, अमृतसर। पंजाब में मतांतरण कर चुके परिवार ने बुधवार को फिर सनातन धर्म में वापसी कर ली। ऑल इंडिया हिंदू संघर्ष कमेटी के प्रयास से परिवार के 12 सदस्यों ने घर वापसी करके खुशी महसूस की।
यह परिवार सनी संधू का है, जोकि मतांतरित होकर हिंदू से ईसाई बन गया था। अब संधू बार फिर पूरी धार्मिक परंपरा के साथ अपने धर्म में वापस आ गया है। पंडित राजेश दूबे ने पूजा-अर्चना करके परिवार की सनातन धर्म में वापसी करवाई।
सनी ने कहा कि वह संस्था की प्रेरणा से अपने धर्म में वापस आ गए हैं। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन मेहरा ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से मतांतरण की समस्या काफी गंभीर हो चुकी है। सनातन धर्म और सिख धर्म से संबंधित लोग मतांतरण कर रहे हैं।
कमेटी लगातार प्रयास कर रही है कि जिन लोगों ने किसी झांसे में आकर मतांतरण किया है, उनकी अपने धर्म में वापसी करवाई जाए। उनकी पूरी टीम ऐसे परिवारों की तलाश करती है, जिन्होंने सनातन और सिख धर्म को छोड़ किसी दूसरे धर्म को अपना लिया हो।
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म से बड़ी संख्या में लोग मतांतरण कर रहे हैं, यह एक चिंता का विषय है। उन्होंने अपील की कि सभी लोगों को अंधविश्वास से दूर रहकर अपने धर्म का पालन करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।