क्राफ्ट बाजार मेला 22 से रंजीत एवेन्यू में
जागरण संवाद केंद्र, अमृतसर
हस्तशिल्प सेवा समिति लुहारी सराय नगीना जिला बिजनौर द्वारा रंजीत एवेन्यू मैदान में हस्तशिल्प आल इंडिया क्राफ्ट बाजार मेला 22 फरवरी से तीन मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्घाटन देवेंद्र धारीवाल व श्रीमती रश्मि धारीवाल 22 फरवरी को शाम चार बजे करेंगे। क्राफ्ट बाजार मेला विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित है। अमृतसर में यह मेला तीसरी बार लगेगा। समिति के अध्यक्ष शमीम अख्तर ने बताया कि मेले में वुडन ज्वेलरी, वाकिंग स्टिक, वुडन स्टेशनरी, वुडन फर्नीचर, टीवी ट्राली, सोफा, कार्नर, डबल बैड, राकिंग चेयर, कंप्यूटर टेबल और आयरन क्राफ्ट, साफ्ट ट्वायज, गिलास, बीड्स ज्वेलरी, चिकन एंब्राइडरी सूट, पैचवर्क सूट, साड़ी, कारपेट, ब्रास, इंब्राइडरी, मधुबनी, पेंटिंग, जरी क्राफ्ट, बनारसी साड़ी व सूट, वूलन वाल हैगिन, जयपुरी पेंटिंग, पंजाबी जूती, चप्पल, फुलकारी, कश्मीरी सूट, शाल, बेंबू व फर्नीचर आदि होंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।