Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन Educational Toys के साथ अब खेलते हुए होगी स्कूल में एडमिशन की तैयारी

    By Sadaf ZehraEdited By: Sadaf Zehra
    Updated: Tue, 27 Jun 2023 11:21 AM (IST)

    Educational Toys बच्चों के लिए एजुकेशनल गेम की तलाश कर रही हैं तो यहां आपको Learning Toys के बारे में बताया जा रहा है जिनके साथ बच्चा मजेदार एक्टिविटी करते हुए एजुकेशनल चीजें सीखता है और स्कूल मे एडमिशन से पहले बच्चे की ऐसी तैयारी हो जाती है जिससे वो अपने स्कूल में हर एक्टिविटी मे बेस्ट परफॉमर रहता है।

    Hero Image
    Educational Toys Cover Image Source : Unsplash

    Educational Toys: हर माता-पिता की यह तमन्ना होती है कि उनका बच्चा दुनिया की हर चीज में सहसे आगे रहे इसीलिए वो उसके स्कूल जाने से पहले उसे तैयारी करवाने लगते हैं और आजकल अच्छे स्कूल में एडमिशन के लिए यह जरूरी हो गया है कि बच्चे को बेसिक चीजों के बारे में जानकारी हो यही वजह है कि बच्चों के लिए ऐसे खिलौने खरीदने पर ध्यान दिया जाता है कि बच्चे खेल-खेल में सीखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन Toys को दो साल की उम्र के बच्चों को ध्यान में रख कर बनाया गया है जिनकी मदद से बच्चों को खेलते हुए स्कूली एजुकेशन देने में काफी आसानी होती है। खेल-खेल में बच्चों को सिखाने का बड़ा फायदा यह भी होता है कि बच्चों को वो चीजें हमेशा याद रहती है यही वजह है कि स्कूल में छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचर्स से भी खेलते हुए पढ़ाने पर जोर दिया जाता है।

    Educational Toys: प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन

    इन खिलौनों में पजल्स, डिजिटल बोर्ड, क्ले एक्टिविटी दी गई है जिनके साथ काफी मजेदार चीजें बनाई जा सकती है। Learning Toys के साथ बच्चे काउंटिंग, क्राफ्ट, शेयरिंग मेनर आदि आसानी से सीख सकते हैं तो नजर डालते हैं इन खिलौनों के प्राइस और एडवांटेज पर।

    1. Einstein Box Disney Learning and Educational Toy

    अगर आपके बच्चे को डिजनी कैरेक्टर पसंद हैं तो आप आईंसटीन का यह Educational Toy ले सकती हैं इसमें वॉटर आर्ट जैसे मजेदार पजल्स गेम दिए गए हैं जिनके साथ बच्चे की तार्किक सोच को बढ़ावा मिलता है।

    यहां देखें

    इसके साथ ही इसमें किताबों को भी शामिल किया गया है जो बच्चों में सोशल एक्टिविटी सीखने में मदद मिलती है और इसमें पहेली गेम भी बच्चों के इंट्रेस्ट को देखते हुए रखा गया है। Einstein Box Toys Price: Rs 699.

    2. Shumee Wooden Number Learning Toy

    गणित जैसी एक्टिविटी को मजेदार अंदाज में सिखाने के लिए लकड़ी से बने इस बच्चों के खिलौने को ले सकती हैं। इसमें एक हाउस के डिजाउन में काफी सुंदर गेम मिल जाता है जिसमें बच्चों को गिनती, जोड़ना, घटाना जैसी एक्टिविटी सीखने में आसानी होती है।

    यहां देखें

    बच्चों की कोमल त्वचा को ध्यान में रखते हुए इस Educational Toy को डिजाइन किया गया है स्मूद फिनिश की लकड़ी पर वॉटर प्रूफ कलर किए गए हैं जो बिल्कुल भी नहीं छूटते। Shumee Wooden Toys Price: Rs 1,822.

    3. Toyshine Wooden Abacus and Learning Play Center

    बच्चों को प्ले स्कूल में एडमीशन कराने से पहले मजेदार तरीके से काउंटिंग आदि सिखाने के लिए यह अबेकस खिलौने काफी मददगार रहता है इसके साथ बच्चे खेलते हुए बड़ी आसानी से गणित के नम्बर को समझ पाते हैं।

    यहां देखें

    इसमें अच्छे मेटेरियल की लकड़ी से बनाया गया है और बहुत ही हल्के काउंटिंग नम्बर दिए गए हैं डेड़ साल के बच्चों के लिए यह अबेकस बॉक्स काफी अच्छा विकल्प रहता है जिमसें कलर पहचानने, अक्षर सीखने और संख्या को पहचानना आसान हो जाता है। Toyshine Abacus Education Toy Price: Rs 1,082.

    4. BOHS Mini Blocks Montessori Early Home School

    लकड़ी के बने इस ब्लॉक खिलौने में बच्चे को काफी सारे शब्दों को सीखने में हेल्प होती है। बच्चा स्कूल में पढ़ने वाली बहुत सारी एक्टिविटी घर पर ही खेलते हुए सीख सकता है।

    यहां देखें

    इस Learning Toy में दिए अगल-अलग रंगों के ब्लॉक्स के साथ बच्चे को उंचाइ, आकार, गिनती और चीजों के बीच सामंजस्य को समझने में मदद मिलती है। दो से तीन साल तक के बच्चों के लिए यह काफी अच्छा रहता है। BOHS Mini Blocks Education Toy Price: Rs 1,999.

    5. EINSTEIN BOX Multicolor Learning Toy

    इस बच्चों के खिलौने में बुक्स, क्ले एक्टिविटी और ब्रेन बूस्टर एक्टिविटी सीखने को मिल जाती है, दो साल तक के बच्चों के लिए यह बहुत ही अच्छा Educational Toy है जिसमें बच्चे खेलते हुए गिनती, सेफ्टी मेनर, प्रोफेशन और शेयरिंग आदि चीजें सीख पाते हैं।

    यहां देखें

    यह एजुकेशनल टॉय में आपको दो ऑप्शन मिल जाते हैं जिसमें एक सेट में तीन और एक में छ: किताबों का कलैक्शन है आप अपना पसंद के हिसाब से सेट का चुनाव कर सकते हैं। EINSTEIN BOX Education Toy Price: Rs 1,999.

    FAQ: Educational Toys

    1.क्या एजुकेशनल टॉय के साथ बच्चों को सिखाना आसान है?

    आज के समय में स्कूल आदी में एडमीशन के लिए पहले से तैयारी कराई जाती है जिसमें Learning Toys हमारे काफी काम आते हैं।

    2. कौन से एजुकेशनल टॉय 2 साल से उपर के बच्चों के लिए सही रहते हैं?

    • Einstein Box Featuring Disney Learning and Educational Toy
    • Shumee Wooden Number Learning Toy
    • Toyshine Wooden Abacus and Learning Play Center
    • BOHS Mini Blocks Montessori Early Home School
    • EINSTEIN BOX Multicolor Learning Toy

    Educational Toys:स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें

    डिस्क्लेमर: जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner