इन Best Powder Brands की मदद से बच्चों की त्वचा को बनाये मुलायम और बचाये पसीने से होने वाली परेशानी से
Best Powder Brands For Baby अगर अपने बच्चे के लिए किसी बिना केमिकल वाले पाउडर को खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाये हैं हर माता पिता की अपने बच्चे के लिए सबसे पहली पसंद बन चुके ये फेमस पाउडर ब्रांड के 5 सबसे Best Powder In India ऑप्शन जिन्हें अमेज़न पर टॉप रेटिंग मिली हैं। इनके इसतेमाल से आपके बच्चे को गर्मी में होने वाली इचींग नहीं होती।

Best Powder Brands For Baby: नवजात बच्चों के लिए कुछ भी खरीदने से पहले हजार बार सोचना चाहिए, क्योंकि उनकी स्किन काफी सॉफ्ट और सेंसिटिव होती हैं, जिसके लिए कोई भी माता-पिता रिस्क नहीं ले सकते हैं। ऐसे में बच्चों की देखभाल वाले बेबी प्रोडक्टस का चयन करते समय प्रोडक्ट की क्वालिटी का जरूर ध्यान देना बहुत जरूरी हैं। अगर आप अपने बच्चे के लिए किसी अच्छे Powder For Baby की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए लाये हैं हर माता पिता की अपने बच्चे के लिए सबसे पहली पसंद बन चुके ये फेमस पाउडर ब्रांड के 5 सबसे बेहतरीन ऑप्शन।
यहां दिये गये सभी Best Powder In India मामा अर्थ, हिमालय और Sebamed जैसे फेमस ब्रांड के हैं।
इनकी हाई क्वालिटी यूजर्स द्वारा काफी पसंद की जाती है। इन नो केमिकल वाले पाउडर के इस्तेमाल से आपके बच्चे को कोई नुकसान नहीं होता। ये पाउडर आपके बच्चें को गर्मी में होने वाली इचींग और पसीन से बचाते हैं। इन हाई क्वालिटी वाले Powder Brands For Baby को आप अमेज़न से बेहत सस्ते में खरीद सकते हैं।
यहां देखें-बच्चों के लिए सबसे अच्छा Milk Powder
Best Powder Brands For Baby: प्राइस, फीचर्स और क्वालिटी
यहां दिये गये सभी पाउडर को यूजर्स द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गाया हैं। इनके इस्तेमाल से आपके बच्चे की स्किन को कोई नुकसान नहीं होता। इनकी इसी खासीयत की वजह से इन्हें अमेज़न पर टॉप रेटिंग मिली हैं। इन बच्चों के Best Powder In India को आप अमेज़न से खरीद सकते हैं।
1. Himalaya Powder For Baby
यह हिमालय पाउडर बच्चों के लिए सबसे अच्छा और Best Powder Brands में से एक है। इसमें किसी भी प्रकार के थैलेट, पैराबेन और सिंथेटिक रंग नहीं होते। इसी वजह से इसे अमेज़न पर टॉप रेटिंग मिली हैं।
यह हिमालय पाउडर आपके बच्चे को गर्मी में होने वाली स्किन परेशानी से बचाता हैं और त्वचा को सॉफ्ट और स्मूथ बनाने के काम करता हैं। इसे बनाने के लिए किसी भी हानिकारक केमिलकल का यूज नहीं किया गया हैं। Himalaya Powder Price: Rs 287.
2. CITTA Talc Free Baby Powder For Baby
यह बच्चों के लिए Best Powder In India में से एक है, क्योंकि यह सभी प्रकार की स्किन के लिए परफेक्ट हैं। इसकी हाई क्वालिटी लोगों को काफी पसंद हैं।
इस बच्चों के पाउडर को ज़िया मेज़ (मकई) स्टार्च, एवेना सैटिवा (ओट) कर्नेल आटा, काओलिन, बेंटोनाइट, कैल्शियम कार्बोनेट, खुशबू, सोडियम बेंजोएट और पोटेशियम सॉर्बेट से बनाया गया हैं। यह बच्चों की स्किन के लिए काफी अच्छा होता हैं। CITTA Talc Free Powder Price: Rs 560.
3. Mamaearth Dusting Powder with Organic Powder for Babies
इस Mamaearth Powder को माता-पिता द्वारा काफी खरीदा जाता हैं। क्योंकि यह बच्चों के लिए काफी अच्छा चुनाव हैं। इसके इस्तेमाल से आपके बच्चें की स्किन को कोई नुकसान नहीं होता।
इस पॉउडर की वजह से मामा अर्थ Best Powder Brands For Baby में से एक हैं। इसमें किसी भी तरह का कोई केमिकल नहीं हैं। यह पाउडर आपके बच्चे को गर्मी में होने वाली इंचिंग से बचाती हैं। Mamaearth Powder Price: Rs 253.
4. Burt's Bees Baby Bee Dusting Powder For Baby
बिना केमिकल से बना यह Best Powder In India आपके बच्चे की स्किन को बिना नुकसान पहुचाए सॉफट और स्मूथ बनाने का काम करता हैं। इसकी हाई मटेरियल क्वालिटी लोगों को काफी पसंद हैं।
यह पाउडर आपके बच्चे कोपसीने से होने वाली परेशानी से छुटकारा दिलाता हैं। इसी वजह से इसे भारत में बच्चों के लिए काफी पसंद किया जाता हैं। Burt's Bees Baby Powder Price: Rs 1,688
5. Sebamed Powder For Baby
यह बच्चों के लिए सबसे अच्छा और Best Powder Brands में से एक है। यह बच्चों को नैपी से होने वाली रैश को रोकता है और इसमें जैतून का तेल के गुण होते हैं जो काफी बच्चों को गर्मी मे आराम देता है।
इसके अलावा यह बच्चों की कोमल त्वाचा को खराब होने से बचाता हैं। इसमें किसी भी तरह के केमिलक नहीं होते हैं, इसलिए इसे माता पिता द्वारा काफी पसंद किया जाता हैं। Sebamed Powder Price: Rs 999.
FAQ: Best Powder Brands For Baby
1. बेबी के लिए कौन सा पाउडर सबसे अच्छा है?
बच्चों के लिए सबसे अच्छा पाउडर है
Mothercare Unisex Natural Extracts Baby Talcum Powder
Lotus Herbals Baby+ Love Sprinkle No-Talc Powder
Softsens Baby Powder |Enriched with Patchouli, Clove leaf & Olive
2. बेबी पाउडर को कितने साल के बच्चों के लिए इस्तेमाल करना चाहिए?
बच्चों के पाउडर में एंटी इंफलामेट्री गुण होते हैं, जो तीन महीने के शिशु के लिए परफेक्ट हैं। अगर इनके इस्तेमाल के बाद रैशेज दिख रहे हैं तो तुरंत इसका इस्तेमाल बंद कर दें।
3. गर्मियों में बच्चों को कौन सा पाउडर लगाएं?
गर्मियों के मौसम में टेलकम पाउडर (Powder) का चुनाव बेहद सही है। बच्चों को नहलाने के बाद जरुर टेलकम पाउडर जरुर लगाना चाहिए, और हमेशा टॉप रेटेड पाउडर का सिलेक्शन ही बच्चों के लिए करना चाहिए जो उनकी स्किन को नुकसान न पहुंचाए।
4. बेबी पाउडर को चेहरे पर लगाने से क्या होता है?
बेबी पाउडर का इस्तेमाल बच्चों की त्वचा को मुलायम बनाने और पसीना कंट्रोल करने के लिए किया जाता है. वहीं कई महिलाएं अपना मेकअप फिक्स करने के लिए भी बेबी पाउडर का इस्तेमाल करती हैं।
Best Powde Brands For Baby: स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।
डिस्क्लेमर : जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।