इन Feeding Bottle Warmer की मदद से बार-बार बच्चों के दूध को गर्म करने और बनाने के झंझट से होए मुक्त
Feeding Bottle Warmer आगर आप भी अपने बच्चे के दूध को बार-बार गर्म करके और बनाने की झंझट से बचना चाहती हैं तो आप यहां दिये गये बॉटल वार्मर 5 सबसे बेस् ...और पढ़ें

Feeding Bottle Warmer: नवजात बच्चो की देखभाल हर माता पिता का सबसे अहम और जरूरी काम होता हैं, क्योंकि इस दौरन शिशु की इम्यूनिटी बहुत नाजुक होती है और पूरी तरह से विकसित भी नहीं हुई होती है। एसे में शिशु किसी भी प्रकार की बीमारियों और इंफेक्शन का सामना ना करना पड़े इसका बहुत ध्यान रखना पढ़ता है और शिशु के लिए सबसे जरूरी दूध की बोतल होती हैं, जिसे साफ रखना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में कई पेरेंट्स अपने बच्चे को गंदगी से बचाने के लिए बॉटल वार्मर का यूज करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे के लिए लिए किसी अच्छे Bottle Warmer को लेना चाहते हैं, तो आप यहां दिये गये 5 बेस्ट ऑप्शन को देख सकते हैं।
यहां दिये गये बॉटल वार्मर बच्चो के स्वास्थ्य के लिए एकदम परफेक्ट है। इनके यूज से आपके बच्चे को कोई भी परेशानी या इंफेक्शन जैसी प्रोबलम नहीं होती। इसमें आप अपने बच्चे को कभी भी दूध गर्म करके दे सकते हैं और बार बार दुध बनाने के झंझट से भी बच सकते हैं। यह Bottle Warmer For Baby वर्किंग मां के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। इनसे आपके समय की बचत होती हैं और आप इसे आसानी से यूज भ कर सकती हैं। तो चलिए नजर डालते हैं इन यहां दिये गये बॉटल वार्मर की कीमत पर।
Feeding Bottle Warmer: प्राइस, फीचर्स और क्वालिटी
यह बॉटल वार्मर बच्चे के लिए बार बार दुध गर्म और बनाने के काम को आसान बनाते हैं और समय बचत करते हैं। कामकाजी मां के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। इनकी मटेरियल क्वालिटी काफी मजहबूत हैं, और यह जल्दी खराब नहीं होते हैँ। इनके इस्तेमाल से आपके बच्चे को कोई भी परेशानी या इंफेक्शन जैसी प्रोबलम नहीं होती। तो चलिए नजर डालते हैं Feeding Bottle वार्मर के प्राइस पर।
1. Baby Brezza Safe, Smart Baby Bottle Warmer
यह Feeding Bottle Warmer लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद और इस्तेमाल किये जाने वाला वर्मर हैं। अमेज़न पर इसे काफी अच्छी रेटिंग मिली है। इसकी क्वालिटी बहुत मजबूत है।
इसके यूज से आपके बच्चे को कओई परेशानी नहीं होती हैं। इसकी मदद से आप अपने बच्चे को कभी भी भूख लगने पर आसानी से दूध पीला सकते हैं। कामकाजी मां के लिए यह एक बेहतरीन चुनाव हैं।
Baby Brezza Bottle Warmer Price: Rs 9,999.
2. Water Warmer, Formula Maker, Baby Bottle Warmer with Night Light
यह शानदार लुक के साथ आने वाला Feeding Bottle Warmer मिनटो में आपके बच्चे के दूध को गर्म कर देता हैं। समय की बचत के लिए भी यह एक बेहतरीन ऑप्शन हैं।
इसके इसतेमाल से आपके बच्चे को कोई भी बीमारियों और इंफेक्शन का सामना नहीं करना पढ़ता। इसमें आपक बोतल को गर्म करने के लिए 3-5 मिनट का समय लगता हैं। Bottle Warmer Price: Rs 8,766
3. New and Improved Baby Brezza Warm Formula Bottle Instantly
यह Feeding Bottle Warmer बेहद हाई क्वालिटी के मटेरियल से बना हैं। इसमें आप किसी भी ब्रांड का बोतल यूज कर सकते हैं। इसके यूज से आपके बच्चे को कोई परेशानी नहीं होती।
इस फॉर्मूला बोतल में आप 2 से 10 मिनट में दूध को तैयार कर सकते हैं। यह ऑटोमैटिक फीचर के साथ आती हैं। कामकाजी मां के लिए यह एक बेहतरीन चुनाव हैं। Baby Brezza Bottle Warmer Price: Rs 45,304
4. Instant Warmer Baby Bottle Warmer
इस Feeding Bottle Warmer को यूज करने से आपके बच्चे को कोई भी प्रोब्लम नहीं होती। इसके अलावा इसका लूक भी काफी अच्छा है। यह आपको स्मार्ट मम्मी बनने में मदद करता हैं।
इसमें आपको 4/7 स्मार्ट थर्मोस्टेट, पानी को गर्म करने के लिए सही टैमप्रेचर, 3 मौड और लार्ज कैपेसिटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। जो आपके काम को आसान बनाते हैं। इसमें आप अपने बच्चे के लिए मिनटो में दूध बना सकते हैं। Instant Baby Bottle Warmer Price: Rs 10,884.
5. Baby Brezza Formula Warm Formula Bottle Instantly
यह स्टाइलिश लुक में आने वाला Feeding Bottle Warmer ऑटोमेटीक फीचर के साथ आता हैं, जो आपके काम को आसान बना देता हैं। इसमें आप अपने बच्चे के लिए कभी भी दूध तैयार कर सकते हैं।
इसकी मटेरियल क्वालिटी काफी मजबूत हैं, जिसकी वजह से यह जल्दी खराब नहीं होता। इसे आप अपने घर मे किचन में कहीं भी रख सकती हैं। इसके यूज से आपके बच्चे को कोई परेशानी नहीं होती। Baby Brezza Baby Bottle Warmer Price: Rs 27,999.
Feeding Bottle Warmer: स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।
डिस्क्लेमर : जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।






कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।