Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवजात शिशु को देने के लिए 5 सबसे बेस्ट Milk Powder ब्रांड! प्रोटीन-विटामिन से है भरपूर, करेंगे इम्‍यूनिटी अच्छी और शारीरिक विकास

    Updated: Fri, 06 Sep 2024 07:34 PM (IST)

    बच्चों को देने के लिए कौन सा मिल्क पाउडर सबसे अच्छा है? या नवजात शिशु के लिए कौन सा फॉर्मूला मिल्क ब्रांड अच्छा है? यहां देखें नवजात शिशु को देने के लिए सबसे बेस्ट Milk Powder के ऑप्शन जो बच्चों की इम्‍यूनिटी को मजबूत करत है और शारीरिक विकास के लिए सबसे अच्छे माने जाते है। इन बेस्ट मिल्क पाउडर में प्रोटीन और विटामिन की मात्रा भरपूर होती है।

    Hero Image
    Best Baby Milk Powder In India Image

    नवजात शिशु को देने के लिए अच्छे Formula Milk की तलाश कर रहे हैं, तो यहां आपको 5 सबसे बेस्ट ब्रांड के बेबी मिल्क पाउडर के ऑप्शन, जो प्रोटीन और विटामिन से भरपूर आते है और आपके बच्चों की इम्‍यूनिटी, मानसीक और शारीरिक विकास के लिए सबसे अच्छे माने जाते है। डॉक्टर द्वारा प्रमाणित इन फॉर्मूला मिल्क को भारतीय माता पिता द्वारा काफी ज्यादा खरीदा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां दिए गए सभी बेबी मिल्क पाउडर को बनाने में शिशुओं की पोषण के लिए जरूरी चिजों का ध्यान रखा गया हैं। बेफिक्र होकर आप इन फॉर्मूला मिल्क को आप अपने बच्चों को दे सकते हैं। इन मिल्क पाउडर को बच्चों को पिलाने से बच्चों के पेट में दर्द नहीं होता है और ना ही गैस बनती हैं। 6 से 12 महीने तक के बच्चों को आप ये फॉर्मूला मिल्क आसानी से पचा सकते हैं। Baby Care के लिए यह मिल्क पाउडर सबसे अच्छे माने जाते है।

    बेस्ट बेबी मिल्क पाउडर इन इंडिया (Best Baby Milk Powder In India) कीमत और क्वालिटी

    यहां आपको Lactogen Nestle, Similac Infant, Aptamil, Dexolac और NAN जैसे सबसे बेस्ट बेबी मिल्क पाउडर ब्रांड के बारे में बताया गया हैं, जिनके फॉर्मूला मिल्क नवजात शिशु और 6 से 12 महीने तक के बच्चों को देने के लिए सबसे अच्छे है। डॉक्टर द्वारा प्रमाणित इन बेबी मिव्क पाउडर में विटामिन और प्रोटीन से भरपूर मात्रा में होता है, जो बच्चों को तेजी से बढ़ने और उनकी हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है। वर्किंग माताएं और ट्रैवलिंग करते हुए इसे फॉर्मूला मिल्कर को पहले से ही तैयार कर के आसानी से लेकर कहीं भी जा सकते हैं और भूख लगने पर बच्चों को दे सकते है।

    1. Lactogen Nestle Pro 3, Follow-Up Formula Milk

    Lactogen का यह बेबी मिल्क पाउडर 12 महीने से 18 महीने तक बच्चों को देने के लिए सबसे अच्छा माना जाता हैं। हाई क्वालिटी इस पाउडर मिल्क में आपको हेल्दी फेट, कार्ब्स, प्रोटीन, मल्टीविटामिन और मल्टी मिनरल्स, जो बच्चों को मजबूत बनाते है और शारीरिक विकास के लिए अच्छे होते है।

    इस बेस्ट मिल्क पाउड इन इंडिया को बच्चों को देने से उनके पेट में गैस नहीं बनती है और इसे आसानी से पचा सकते हैं। इस फॉर्मूला मिल्क को आप गर्म पानी में आसानी से कम समय में तैयार कर सकते है और भूख लगने पर समय समय पर अपेन बच्चों को दे सकते है। Lactodex Powder Milk Price: Rs 470

    2. Similac Infant Formula, Milk Powder

    भारत में काफी ज्यादा खरीदा गयाा Similac का यह मिल्क पाउडर 12 महीने से 18 मिहने तक के बच्चों के लिए अच्छा हैं। बच्चों की हड्डी को मजबूत बनाने और तेजी से विकास के लिए आप इस पाउडर मिल्क को खरीद सकते है।

    इस बेस्ट बेबी मिल्क पाउडर इन इंडिया में आपके बच्चों के लिए सभी तरह की प्रोटीन विटामिन और कैल्शियम की पावर मिलती हैं, जो आपके बच्चों के मानसीन विकास के लिए भी अच्छी है। बच्चों के लिए इस फॉर्मूला मिल्क को पचाना आसान होता हैं। Similac Powder Milk Price: Rs 555

    3. Aptamil Gold Follow Up Infant Formula Milk

    यूजर्स द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया इस Aptamil बेबी मिल्क पाउडर में फास्फोरस, मैग्नीशियम, विटामिन डी मिलती हैं, जो बच्चों के लिए अच्छी होती है। गर्म पानी में 1 चमच इस पाउडर मिल्क डालकर आप इसे आसानी से तैयार कर सकते हैं।

    इस बेबी मिल्क पाउडर इन इंडिया 6 से 12 महीने तक के बच्चों के देने के लिए अच्छा हैं। हाई क्वालिटी वाले इस फॉर्मूला मिल्क को आप अपने बच्चे को बेफ्रिकर होकर दे सकते है, इसे बच्चा आसानी से पचाता है और इसे पिने से बच्चों के पेट में भी दर्द नहीं होता है। Aptamil Gold Powder Milk Price: Rs 975

    4. Dexolac Infant Formula, Milk Powder

    बच्चो के अच्छे और तेजी से विकास के लिए आप इस Dexolac मिल्क पाउडर को खरीद सकते हैं। माता पिता द्वारा काफी ज्यादा पसंद किये गए इस पाउडर मिल्क बच्चों के लिए जरूरी सभी पोषक तत्व मौजूद है।

    इस बेस्ट बेबी मिल्क पाउडर इन इडिया को वैज्ञानिक रूप से 36 वृद्धि पोषक तत्वों के साथ तैयार किया गया है, जिसकी वजह से यह बच्चो के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। आप आसाना सी गर्म पानी में इस फॉर्मूला मिल्क को तैयार कर के बच्चों को दे सकते है। Dexolac Powder Milk Price: Rs 445

    5. NAN PRO Stage 1 Infant Formula Milk

    6 से 12 महीने के बच्चों के लिए यह NAN बेबी मिल्क पाउडर सबसे अच्छा हैं।बच्चों की हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए और बच्चों के मानसीन विकास के लिए इस पाउडर मिल्क में कई सारे पोषक तत्व मौजूद हैं।

    ब्च्चों के लिए खास बनाया गया यह बेस्ट मिल्क पाउडर इन इंडिया में डीएचए, कोलीन और आयरन होता है, जो बच्चों के विकास के लिए बहुत फायदेमंद होता है। शिशुओं की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए आप इस फॉर्मूला मिल्क को खरीद सकते है। NAN Powder Milk Price: Rs 825.

    बेस्ट बेबी मिल्क पाउडर इन इडिया के ज्यादा ऑप्शन के लिए यहां अमेज़न स्टोर पर विजिट करें

    FAQ: Best Baby Milk Powder In India के बारे में पूछे जाने वाले सवाल

    1. बेबी के लिए कौन सा मिल्क पाउडर बेस्ट है?

    भारत के सबसे अच्छे बेबी मिल्क पाउडर में Nestlé Lactogen मिल्क पाउडर का नाम शामिल है। यह बच्चोंं के लिए आवश्यक पोषक तत्वों, विटामिन और प्रोटीन से भरपूर होता है।

    2. क्या हम नवजात शिशु को पाउडर वाला दूध दे सकते हैं?

    हां। शिशु के लिए पाउडर वाला फॉर्मूला दूध दिया जा सकता है, लेकिन इसके लिए डॉक्टर की सहमती भी बहुत जरूरी है। आपको बता दें की पाउडर मिल्क तैयार करने के लिए हमेशा उबाले हुए पानी का ही इस्तेमाल करना चाहिए, फिर चाहे आपके शिशु की उम्र कुछ भी हो।

    3. 1 महीने के बच्चे को कौन सा पाउडर वाला दूध देना चाहिए?

    6 से 12 माह से कम आयु के बच्‍चों के लिए मां के दूध के अलावा शिशु फ़ार्मूले का दूध अच्‍छा होता है। यहां दिये गये बेबी मिल्क पाउडर की लिस्ट को आप देख सकते हैं।

    4. क्या फार्मूला दूध बच्चे को मोटा बनाता है?

    3 महीने की उम्र में अधिक मात्रा में मिल्क पाउडर वाला दूध का सेवन कराने पर उनके शरीर का वजन और लंबाई बाद की शैशवावस्था में स्तनपान करने वाले शिशुओं की तुलना में अधिक होती। जिन शिशुओं को अधिक मात्रा में फार्मूला दूध पिलाया जाता है, उनमें शारीरिक वजन बढ़ने और अधिक वजन होने का खतरा बढ़ जाता है।

    5. बच्चे पाउडर वाला दूध क्यों पीते हैं?

    पाउडर मिल्क में बच्चे की वृद्धि और विकास के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व होते हैं। इसके अतिरिक्त, यह शिशु को संक्रमण और एनीमिया से बचाता है ।

    Disclaimer: इस लेख के निर्माण में जागरण के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।