Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नन्हे- मुन्नों के लिए ये Skin Care Product है हर माता पिता की पहली पसंद, नहीं पहुंचाते कोमल त्वचा को नुकसान

    By Chhaya SharmaEdited By: Chhaya Sharma
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 03:17 PM (IST)

    Baby Skin Care Product बच्चों के स्किन केयर प्रोडक्ट की तलाश कर रहे हैं तो यहां दी गई लिस्ट को चैक कर सकते हैं जिसमें हाई क्वालिटी वाले Baby Lotion से लेकर बच्चों के Massage Oil तक के सारे बेबी केयर प्रोडक्ट दिये गये हैं। इन प्रोडक्ट को बच्चों पर यूज करने से उनकी स्किन को नुकसान नहीं हता इसलिए यूजर्स ने इन प्रोडक्ट को अच्छी रेटिंग दी है।

    Hero Image
    Best Baby Skin Care Product List Image: Cover

    Baby Skin Care Product : सर्दियों में बच्चों की स्किन का सबसे ज्यादा ख्याल रखना होता है, क्योंकि छोटे बच्चों की स्किन बेहद कोमल होती है, इसलिए हम उनके लिए जो भी स्किन कोयर प्रोडक्ट लेते हैं उनकी क्वालिटी बहुत अच्छी होनी चाहिए। अगर आप भी अपने बच्चों के लिए अच्छे क्वालिटी वाले Best Skin Care Products प्रोडक्ट को लेने का सोच रहे हैं, तो आप यहां दी गई लिस्ट को चैक कर सकते हैं। इन बच्चों के स्किन केयर प्रोडक्ट की क्वालिटी काफी अच्छी है, इसी वजह से अन्हें अमेज़न पर सबसे ज्यादा खरीदा गया हैं और यूजर्स ने इन इन प्रोडक्ट को टॉप रेटिंग दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बच्चों के स्किन केयर प्रोडक्ट में आपको हाई क्वालिटी वाले Baby Lotion से लेकर बच्चों के Massage Oil तक के सारे ऑप्शन दिये गये हैं। जिन्हें आप अपने बच्चों पर आसानी से यूज कर सकते हैं। इन सभी प्रोडक्ट को बनाने में Baby Care के लिए किसी भी हार्मफुल केमिकल का यूज नहीं किया गया हैं, जिसकी वजह ये आप बेफिक्र होकर अपने बच्चों के लिए चुन सकते हैं। इन स्किन केयर प्रोडक्ट के इस्तेमाल से आपके बच्चों की स्किन को कोई नुकसान नहीं होता। इसी वजह से इन हाई क्वालिटी प्रोडक्ट को बेस्ट Skincare Products की लिस्ट में गिना जाता है।

    और पढ़ें: 6 से 24 महिने के बच्चों के लिए ये Baby Food हैं बेस्ट, शारीरिक- मानसिक विकास संग बनायेंगे हड्डियों को भी मजबूत

    Baby Skin Care Product : कीमत और क्वालिटी

    इस लिस्ट में आपको बच्चों का Body Wash, बच्चों के मालीश का तेल, डायपर रैश क्रीम, बच्चों का पाउंडर और बेबी लोशन जासे हाई क्वालिटी वाले स्किन केयर प्रोडक्ट दिये गये हैं जिन्हें आप अपने बच्चों के Skincare Kit में आसानी से शामिल कर सकते हैं। अमेज़न पर इन्हें यूजर्स द्वारा टॉप रेटिंग मिली है।

    1. Sebamed Baby Body Wash

    बच्चों का सबसे ज्यादा ध्यान निहलाते हुए रखा जता हैं क्योंकि छोटे बच्चें नहाते हुए मस्ती करते है और आखें बंद नहीं करते हैं, इसलिए बच्चों के नहाने के लिए आप इस Body Wash का चुनाव कर सकते हैं, इसे यूजर्स द्वारा टॉप रेटिंग मिली है।

    इस बॉडी वॉश को आप अपने बच्चे के Skincare Kit में आसानी से शामिल कर सकते हैं, क्योंकि नो टियर फार्मूला से बनाया गया हैं और यह क्लिनिकल टेस्टड हैं। इस बेबी बॉडी वॉश से आपके बच्चें कि स्किन को कोई नुकसान नहीं होता। Baby Body Wash Price: Rs 742.

    2. Curatio B4 Diaper Rash Cream

    बच्चों के पेदा होने के बाद से डायपर पेहनाया जाता है, क्योंकि वो बार-बार सूसू करते हैं, लेकिन कई बार बच्चों को डापर से रैश हो जाते है, जिससे बच्चों को काफी परेशानी होती हैं, ऐसे में यहां दी गई Diaper Rash Cream को आप अपने बच्चों के लिे चुन सकते हैं।

    इस डायपर रैश क्रीम को बेस्ट Baby Skin Care Product में गिना जाता हैं, क्योंकि यह बच्चों को रैश होने से बचाता है और उनकी स्कीन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। इसे बनाने में किसी भी हार्मफुल केमिकल का यूज नहीं किया गया है। अमेज़न पर इसे अच्छी रेटिंग मिली हैं। Diaper Rash Cream Price: Rs 209.

    3. The Moms Co. Talc-Free Natural Baby Powder

    यह Baby Powder बच्चों के बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता हैं।, क्योंकि यह बच्चों की स्कीन को सॉफ्ट बनाने का काम करता हैं। इस पाउंडर को सेपेशली बच्चों की सेंसिटिव स्किन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया हैं। इसकी क्वालिटी बेहद टॉप क्लास है।

    इस बेबी पाउंडर को आप अपने बच्चे के Skincare Kit में शामिल कर सकते हैं। ये क्‍लीनिकली प्रमाणित है और डॉक्‍टर भी बच्‍चों के लिए इसपाउंडर को लगाने की सलाह देते हैं। इस पाउंडर में आपको कैमोमाइल तेल, कैलेंडुला तेल और जैविक जोजोबा तेल जैसे गुण मिलते हैं। Baby Powder Price: Rs 153.

    4. Himalaya Baby Body Massage Oil

    छोटे बच्चों की मालिश के लिए यह Massage Oil सबसे अच्छा चुनाव हैं, क्योंक यह बच्चों की स्कीन को कोमल बनाये रखने का काम करता है और उन्हें काला नहीं होते देता हैं। हाई क्वालिटी की वजह से अमेज़न पर इसकी रेटिंग काफी अच्छी है।

    यह ऑर्गेनिक मालिश के तेल को Best Skin Care Products में गिना जाता हैं। सर्दियों में बच्चों की मालिश के लिए आप इसे रोजाना यूज कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपके बच्चों के स्कीन को कोई नुकसान नहीं होता। इसमें किसी भी तरह का हार्मफुल कैमिकल नहीं है। Body Massage Oil Price: Rs 330.

    5. Mamaearth Daily Moisturizing Natural Baby Lotion

    यह Baby Lotionबच्चों को लिए सबसे अच्छा और सही चुनाव है, क्योंकि यह बच्‍चों की नाजुक त्‍वचा को नुकसान नहीं पहुंचाता हैं। इसके इस्तेमाल से आपके बच्चे की स्कीन सॉफ्ट होते और रूखी नहीं रहती।

    इस बिना खुशबू वाले बेबी लोशन को आप Skincare Kit में शामिल कर सकते हैं। हाई क्वालिटी की वजह से इसे माता पिती द्वारा काफी खरीदा जाता हैं। बच्चों के स्किन रंग को साफ रखने को कोमल बनाये रखने के लिे यब अच्छा स्किन केयर प्रोडक्ट हैं। Baby Lotion Price: Rs 219.

    FAQ: Baby Skin Care Product

    1. सरदियों में बच्चों की ड्राय स्किन पर क्या चलना चाहिए?

    छोटे बच्चों की त्वचा के लिए नारियल का तेल काफी उपयोगी हो सकता है। ऐसे में आप बच्चों के लिए नारियल का तेल या नारियल के तेल से बने Baby Skin Care Product का यूज कर सकते हैं।

    2. बच्चों के लिए सबसे बेस्ट बेबी क्रीम कौन सी है?

    यहां देखें Baby Face Cream के बेस्ट ऑप्शन

    • Face Cream + बेबी वाइप्स
    • Baby Face Cream + डस्टिंग पाउडर
    • Baby Face Cream + डस्टिंग पाउडर + शैम्पू
    • Cream (60ml) + डस्टिंग पाउडर (300g)
    • Face Cream (60ml) + Luvlap वाइप्स (72*3)
    • Baby Face Cream + Bathing Bar Pack Of 4.
    • Face Cream(60ml) + Pampers प्रीमियम लार्ज(44)

    3. बच्चे की मालिश के लिए कौन सा तेल सबसे अच्छा है?

    गोरी त्वचा वाले शिशुओं के लिए, नारियल तेल या बादाम का तेल अच्छा विकल्प हैं। इस लिस्ट में दिये गये बच्चों के Massage Oil को भी आप अपने बच्चों के लिए चुन सकते हैं। इससे बच्चों की स्कीन अच्छी और सॉफ्ट होती है।

    4. गोरे होने के लिए कौन सा पाउडर लगाना चाहिए?

    यहां दिये गये Baby Powder का इस्तेमाल आप अपने बच्चों के लिए कर सकते हैं। यह खुशबूदार है और इसे बनाने में किसी भी हार्मफुल केमिकल का यूज नहीं किया गया है।

    5. बेबी की स्किन के लिए कौन से प्रोडक्ट अच्छे हैं?

    बच्चों की स्किन काफी कोमल होती हैं ऐसे में उनके लिए बेस्ट Skincare Products का चुनाव करना बहुत जरूरी हैं। ऐसे में आप यहां दी गयी लिस्ट पर नजर डाल सकती हैं।

    6. डायपर रैश क्रीम क्या काम करती है?

    डायपर से होने वाली लाल और चिढ़ त्वचा को शांत करने के लिए Diaper Rash Cream का यूज किया जाता हैं।

    7. बेबी के लिए सबसे अच्छा लोशन कौन सा है?

    वैसे तो मार्केट में कई सारे Baby Lotion अवेलेबल हैं, लेकिन यहां दिये गये ममाअर्थ बेबी लोशन को माता पिता द्वारा काफी पसंद किया गया हैं, तो आप इसे अमेज़न पर अपने बच्चों के लिए खरीद सकते हैं।

    Baby Skin Care Product : स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।

    Disclaimer: इस लेख के निर्माण में जागरण के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।