Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Chunav: बूथों पर लगीं लंबी कतारें, लोगों में दिखा गजब का उत्साह; यहां एक भी EVM नहीं हुई खराब

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 02:11 PM (IST)

    Jharkhand Chunav Phase 2 Voting झारखंड में आज अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है। वहीं गोड्डा जिले की तीनों विधानसभा में सुबह सात बजे से ही वोटिंग चल रही है। खास बात है कि जिले में कहीं पर भी ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत नहीं आई है। साथ ही मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। आगे विस्तार से जानिए पूरे जिले का हाल।

    Hero Image
    सुबह से ही बूथों पर लग गई थी वोटरों की लंबी कतार। जागरण फोटो

    संवाददाता, जागरण, गोड्डा। विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान बुधवार को सुबह सात बजे से शुरू हुआ। गोड्डा जिले के 16- पोड़ैयाहाट, 17- गोड्डा और 18- महागामा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक औसतन 33.43 फीसद मतदान हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम के बीच जिले के सभी 1178 बूथों पर सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया था। किसी भी बूथ पर ईवीएम में खराबी या वोटरों के बीच झड़प की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है। प्रशासन भी जगह-जगह मुस्तैद दिख रहा है।

    (वोट डालने के लिए लाइन में लगे वोटर। जागरण फोटो)

    जिले के तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर और एसपी अनिमेष नैथानी नजर बनाए हुए हैं।

    (गोड्डा के विभिन्न बूथों पर लगी वोटरों की लंबी कतार। जागरण फोटो)

    इसके अलावा आयोग के अधिकारी वैब कास्टिग के जरिए कड़ी निगरानी कर रहे हैं। कंट्रोल रूम में टीम के साथ सभी मतदान केंद्रों पर निरंतर पैनी नजर रखी गई है। कंट्रोल रूम में उप निर्वाचन पदाधिकारी पंंकज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया सहित अन्य पदाधिकारी सुबह से ही कैंप किए हुए हैं। प्रत्येक दो घंटे का पोलिग परसेंटेज मंगाया जा रहा है।

    (मतदान करने के लिए लोगों में दिखा गजब का उत्साह। जागरण फोटो)

    बताया गया कि सुबह 11:00 बजे तक पोड़ैयाहाट विस क्षेत्र- 33.05 प्रतिशत, गोड्डा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 33.84 फीसदी और महागामा विधानसभा क्षेत्र में 33.28 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे।

    गत चुनाव में यहां का औसत मतदान 69.57 प्रतिशत रहा था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने बताया कि सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।

    (बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में भी उत्साह दिखा। जागरण फोटो)

    शहर से लेकर गांव तक दिखा उत्साह 

    व्यस्ततम शहरी इलाका हो या सुदूर गांव, बुधवार को वोट पर्व का उत्साह अमूमन सभी जगह दिखा। लोग अपने घरों से निकले और बूथों में लंबी कतारों के बाद ही डटे रहे। शहर क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में वोट का प्रतिशत अधिक दिख रहा है।

    (वोट डालने के बाद निशान दिखाते बुजुर्ग। जागरण फोटो)

    वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में तो वोट को लेकर गजब का जोश दिख रहा है। लोग बूथों में कतारबद्ध दिख रहे हैं। जगह जगह बूथों के सेल्फी प्वाइंट में भी वोटरों ने उत्साह के साथ सेल्फी लेकर उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करते रहे। तीनों सीटों जमकर मतदान हो रहे हैं। अमूमन सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी है। फर्स्ट टाइम वोटर, बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साह दिखा रहे हैं।

    (युवाओं ने भी उत्साह के साथ डाला वोट। जागरण फोटो)

    गोड्डा : सुबह 11:00 बजे तक

    16 पोड़ैयाहाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र - 33.05 %

    17 गोड्डा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र - 33.84 %

    18 महागामा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र - 33.28 %

    गोड्डा : सुबह 01:00 बजे तक

    मतदान प्रतिशत

    (अपराह्न 01:00 बजे तक)

    16 पोड़ैयाहाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- 50.77%

    17 गोड्डा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-50.22%

    18 महागामा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- 49.86%