Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Cabinet Meeting : दूसरे राज्यों से आने वाले उपखनिजों पर टैक्स लगाने की तैयारी

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 05 Feb 2020 10:16 AM (IST)

    UP Cabinet Meeting मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में लगे रहने के कारण मंगलवार की जगह पर आज उत्तर प्रदेश सरकार की कैबि ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP Cabinet Meeting : दूसरे राज्यों से आने वाले उपखनिजों पर टैक्स लगाने की तैयारी

    लखनऊ, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक होगी। लोकभवन में होने वाली इस बैठक में एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है। इसमें दूसरे राज्यों से प्रदेश में आने वाले उपखनिजों पर अब सरकार का टैक्स लेने का प्रस्ताव बेहद अहम माना जा रहा है। इससे प्रदेश के खनन कारोबारियों को राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में लगे रहने के कारण मंगलवार की जगह पर आज उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक होगी। लोक भवन में होने वाली इस कैबिनेट बैठक में इस अहम प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इस बैठक में एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।

    कैबिनेट बैठक में रजिस्ट्रेशन अधिनियम-1908 में दिए गए रजिस्ट्रीकरण फीस सारिणी में संशोधन का प्रस्ताव आएगा। इसके साथ ही आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा संचालित एकमुश्त समाधान योजना के संचालन के लिए भी एक प्रस्ताव आने की उम्मीद है। पिपराइच व मुंडेरवा चीनी मिलों के किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान के लिए बैंक से कैश क्रेडिट लिमिट प्राप्त करने के लिए शासकीय गारंटी का प्रस्ताव भी कैबिनेट के सामने रखा जाएगा।

    प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए आशय पत्र जारी करने के संबंध में उच्च शिक्षा विभाग का एक प्रस्ताव आने की उम्मीद है।

    16 और स्थानों में खुलेंगे साइबर थाने

    प्रदेश सरकार 16 परिक्षेत्रीय मुख्यालयों में साइबर क्राइम पुलिस थाना खोलने जा रही है। यह थाने बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, कानपुर, झांसी, प्रयागराज, चित्रकूट, गोरखपुर, देवीपाटन, बस्ती, वाराणसी, आजमगढ़, मीरजापुर व अयोध्या में खुलेंगे। बुधवार को इसका भी प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। इसके अलावा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के जिला कारागार बरेली से जुड़े प्रस्ताव आने की उम्मीद है।