Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: अशोक गहलोत ने कहा- दो महीने पहले कराये जा सकते थे राज्यसभा चुनाव, स्थगन का कारण नहीं

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Fri, 12 Jun 2020 04:15 PM (IST)

    सीएम गहलोत ने कहा राज्यसभा चुनाव दो महीने पहले कराया जा सकता था लेकिन उन्होंने गुजरात और राजस्थान में खरीद और बिक्री को पूरा नहीं किया था इसलिए उन्होंने इसमें देरी की।

    VIDEO: अशोक गहलोत ने कहा- दो महीने पहले कराये जा सकते थे राज्यसभा चुनाव, स्थगन का कारण नहीं

    जयपुर, एएनआई।Rajasthan Rajya Sabha Election 2020 राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, “राज्यसभा चुनाव दो महीने पहले आयोजित किए जा सकते थे, लेकिन इसे बिना किसी कारण के स्थगित कर दिया गया, क्योंकि बीजेपी की हॉर्स ट्रेडिंग पूरी नहीं हुई थी।”

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गहलोत ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और दूसरे कांग्रेस नेताओं के साथ जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा, 'इस वक्त हमें यह तय करना है कि कौन दर्द बांट रहा है और कौन दवा।गहलोत ने मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार गिरने का जिक्र करते हुए कहा कि जब पूरी दुनिया वायरस से जूझ रही थी, तो बीजेपी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गिराने में व्यस्त थी।

    सीएम गहलोत ने कहा, राज्यसभा चुनाव दो महीने पहले कराया जा सकता था, लेकिन उन्होंने गुजरात और राजस्थान में 'खरीद और बिक्री' को पूरा नहीं किया था, इसलिए उन्होंने इसमें देरी की।

    19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों के पहले अशोक गहलोत लगातार बीजेपी पर अपनी सरकार अस्थिर करने और विधायकों के खरीदफरोख्त के आरोप लगा रहे हैं। बुधवार को उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने जानबूझकर राज्यसभा चुनाव टाले थे, ताकि उन्हें विधायक इधर-उधर करने का मौका मिल जाए। गहलोत ने आशंका जताई थी कि गुजरात और राजस्‍थान में राज्‍यसभा के चुनावों में इरादतन दो माह की देरी की गई क्‍योंकि वे 'खरीद-फरोख्‍त' पूरी नहीं नहीं कर पाए थे।

    राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी के पास सीटें जीतने के लिए पूरे नंबर हैं और कोई भी विधायक पार्टी छोड़कर नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा, 'राज्यसभा चुनावों में सीटें जीतने के लिए हमारे पास आंकड़ें हैं। हमारे पास निर्दलीय विधायकों का सपोर्ट है। हमारी जीत को लेकर कोई अनुमान लगाने की कोई जरूरत नहीं है।सभी विधायक हमारे साथ हैं।

    राजस्थान में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम लेते हुए कहा कि पीएम और अमित शाह देश के लोकतंत्र को नष्ट कर रहे हैं। गहलोत ने बीजेपी पर अपनी सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे वक्त में जब देश कोरोनावायरस से जूझ रहा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह मिलकर लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं।