Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरमौर में बारिश का कहर जारी, भूस्खलन की वजह से 41 सड़कें बंद; किसानों को हुआ भारी नुकसान

    सिरमौर जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोक निर्माण विभाग की 41 सड़कें बंद रहीं जिससे मरीजों और कर्मचारियों को परेशानी हुई। जेसीबी मशीनों से 30 सड़कें बहाल की गईं लेकिन 11 अभी भी बंद हैं। विभाग को 73.80 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। किसानों की नकदी फसलों को भी नुकसान हुआ है।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 26 Aug 2025 05:27 PM (IST)
    Hero Image
    सिरमौर जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यसत।

    राजन पुंडीर, नाहन (सिरमौर)। हिमाचल के सिरमौर जिले में पिछले तीन दिनों से जारी लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यसत हो गया है। मंगलवार को जिला सिरमौर में भारी बारिश के चलते लोक निर्माण विभाग के 41 मेजर डिस्टिक रोड तथा स्टेट हाईवे रोड बारिश व भूस्खलन के कारण बंद रहे। शिलाई मंडल की 21, नाहन मंडल के 7 संगडाह की आठ तथा राजगढ़ मंडल की 5 सदके दिन भर बाधित रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सड़कों के बंद रहने से मरीजों, विभिन्न कार्यालय तथा कंपनियों में जाने वाले कर्मचारी तथा सब्जी मंडियों में जाने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। देर शाम तक जेसीबी मशीनों की सहायता से 30 सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया।

    शेष 11 सड़कों को बुधवार को यातायात के लिए बहाल किया जाएगा। जिला में लोक निर्माण विभाग को 2 दिन में 73 लाख 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही जिला सिरमौर के किसानों की नगदी फसल टमाटर, शिमला मिर्च व फ्रांसबीन को भी भारी बारिश से नुकसान पहुंचा है।

    जिला के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ चली तेज हवाओं से मक्की की फसल भी टूट रही है, जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उधर मंगलवार को जिला सिरमौर के चारों नेशनल हाईवे यातायात के लिए खुले रहे। वहीं, नाहन सराहां कुमारहट्टी नेशनल हाईवे पर जगह-जगह बड़े-बड़े पत्थर गिरने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    नैनाटिक्कर के समीप साधनाघाट में पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। शिक्षा विभाग को 10 लाख रुपए का नुकसान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोग बनेड़ी की रिटर्निंग वालों गिरने से हुआ है। जोगिंदर सिंह निवासी भूटली तहसील नौहराधार के कच्चे मकान को 10 हजार रुपए का नुकसान पहुंचा है।

    देशराज निवासी मौज रिवाडला तहसील नारग की पशु, गाय मारने से 35 हजार का नुकसान हुआ है। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के शरली मानपुर गांव के शोभाराम की गौशाला गिरने से 50 हजार तथा कंवर सिंह गुड्डी मानपुर की भी गौशाला भारी बारिश से गिरने से 50 हजार का नुकसान हुआ है।