Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम तैयार हैं', ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को दी सीधी चुनौती; बोलीं- कल ही हो जाए बंगाल का चुनाव

    Bengal Politics प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान उन्होंने ममता सरकार पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता को अब टीएमसी सरकार पर भरोसा नहीं है। जवाब में सीएम ममता बनर्जी ने ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर राजनीतिक होली खेलने का आरोप लगाया। उन्होंने केंद्र सरकार पर विपक्ष को बदनाम करने और देश को लूटने का भी आरोप लगाया।

    By Digital Desk Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Thu, 29 May 2025 04:55 PM (IST)
    Hero Image
    पीएम मोदी के आरोपों पर सीएम ममता पलटवार। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM Modi Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहे। यहां पर पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सूबे की ममता सरकार पर निशाना साधा। पीएम मोदी के बयान पर सीएम ममता बनर्जी ने पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर राजनीतिक होली हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पीएम मोदी ने एक जनसभा में कहा कि बंगाल की जनता को अब टीएमसी सरकार के सिस्टम पर भरोसा नहीं है। यहां की जनता के पास अब सिर्फ कोर्ट का ही आसरा है। इसलिए पूरा बंगाल कह रहा है - बंगाल में मची चीख-पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार।'

    जानिए ममता बनर्जी ने क्या कहा?

    राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी ने आज जो कहा उसे सुनकर हम न केवल स्तब्ध हैं, बल्कि बहुत दुखी भी हैं। उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष विदेशों में देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है ऐसी स्थिति में पीएम मोदी की मौजूदगी में उनके मंत्री ने कहा कि वे ऑपरेशन सिंदूर की तरह ऑपरेशन बंगाल करेंगे। 

    सीएम ममता ने कहा कि मैं उन्हें चुनौती देती हूं - अगर उनमें हिम्मत है, तो कल चुनाव में उतरें, हम तैयार हैं और बंगाल आपकी चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार है। सीएम ने कहा कि समय एक कारक है। आपको समय याद रखना चाहिए।

    सीएम ममता ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

    सीएम ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को याद रखना चाहिए की सर्वदलीय प्रतिनिधमंडल में हमारे प्रतिनिधि अभिषेक बनर्जी भी टीम में हैं। वे हर दिन आतंकवाद के खिलाफ, आतंक के खिलाफ बोल रहे हैं। ममता ने कहा कि आप सरकार पर आरोप लगा रहे हैं और आप इस समय, इस समय विपक्ष को दोष देना चाहते हैं, ताकि भाजपा जुमला पार्टी के नेता की तरह चीजों का राजनीतिकरण किया जा सके।

    सीएम ममता ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे देश को लूटते हैं और भाग जाते हैं। इस तरह से बात करना अच्छा नहीं लगता। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में, हालांकि मेरे पास कोई टिप्पणी नहीं है, लेकिन कृपया याद रखें कि हर महिला का सम्मान होता है। (इनपुट एएनआई के साथ)