'PM मोदी को मणिपुर का मुद्दा महत्वपूर्ण नहीं लगता', शरद पवार बोले- पूर्वोत्तर क्षेत्र में ध्यान देने की जरूरत
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार ने मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरते हुए कहा कि उन्हें मणिपुर का मुद्दा ज्यादा महत्त्वपूर्ण नहीं लगता। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में हो रही घटनाएं देश के लिए खतरनाक हो सकती हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर पर मानसून सत्र के शुरुआत से पहले सिर्फ तीन मिनट का वीडियो मैसेज दिया।

राज्य ब्यूरो, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार (Sharad Pawar) ने मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) को घेरते हुए कहा कि उन्हें मणिपुर का मुद्दा ज्यादा महत्त्वपूर्ण नहीं लगता। उन्होंने ये बात छत्रपति संभाजी महाराज नगर (औरंगाबाद) में पत्रकारों से बात करते हुए कही।
पवार ने कहा कि मोदी सरकार मणिपुर की घटनाओं को मूक दर्शक बनकर देख रही है। पूर्वोत्तर का क्षेत्र महत्त्वपूर्ण एवं संवेदनशील है। चीन से सटे इन क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
शरद पवार ने क्या कुछ कहा?
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में हो रही घटनाएं देश के लिए खतरनाक हो सकती हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर पर मानसून सत्र के शुरुआत से पहले सिर्फ तीन मिनट का वीडियो मैसेज दिया और फिर अविश्वास प्रस्ताव का उत्तर देते हुए बहुत संक्षेप में इस विषय पर बोले, जबकि मोदी को पूर्वोत्तर जाकर वहां के लोगों में भरोसा जगाना चाहिए, लेकिन वह इसे जरूरी नहीं समझते। इसके बजाय वह मध्य प्रदेश में चुनावी रैलियां करने को प्राथमिकता देते हैं।
PM के लालकिले के भाषण पर कसा तंज
पवार ने प्रधानमंत्री के 15 अगस्त को लालकिले के भाषण से एक वाक्य लेकर तंज कसा। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में भरोसा दिलाया था कि अगले साल भी वह ही लालकिले से तिरंगा फहराएंगे। पवार ने इस पर महाराष्ट्र के भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के एक भाषण की याद दिलाते हुए कहा,
पिछले विधानसभा चुनाव से पहले फडणवीस ने भी पुन: आने का वादा किया था, लेकिन वह एक सीढ़ी नीचे उतर कर आए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री मोदी भी अगले 15 अगस्त पर लालकिले से झंडा फहराने की बात कर रहे हैं। वह न जाने किस रूप में झंडा फहराएंगे।
पवार गुरुवार को महाराष्ट्र के बीड में अपनी पार्टी की एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वह लगातार लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। इससे पता चल रहा है कि लोग हमारे साथ हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।