Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा सफारी पार्क की तर्ज पर गुरुग्राम में बनेगी लैपर्ड सफारी, चुनाव से पहले शुरू होगा काम Gurugram News

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Mon, 12 Aug 2019 09:40 PM (IST)

    इटावा सफारी पार्क की तर्ज पर हरियाणा सरकार गुरुग्राम में लैपर्ड सफारी बनाने जा रही है। मंत्री राव नरवीर सिंह ने इटावा सफारी पार्क की विश्वस्तरीय व्यवस्थाएं देखीं और खूब सराहा।

    इटावा सफारी पार्क की तर्ज पर गुरुग्राम में बनेगी लैपर्ड सफारी, चुनाव से पहले शुरू होगा काम Gurugram News

    इटावा, जेएनएन। इटावा सफारी पार्क की तर्ज पर हरियाणा सरकार गुरुग्राम में लैपर्ड सफारी बनाने जा रही है। वहां के वन एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री राव नरवीर सिंह ने सोमवार को इटावा सफारी पार्क की विश्वस्तरीय व्यवस्थाएं देखीं और खूब सराहा। इस दौरान अधिकारियों ने सफारी का पूरा पावर प्रजेंटेंशन भी दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार गुरुग्राम के गेरतपुर सकटपुर के सेक्टर-76 में एक हजार एकड़ क्षेत्र में उत्तर मध्य क्षेत्र (एनसीआर) की पहली लैपर्ड सफारी बनाएगी। इस ग्रीन फॉरेस्ट क्षेत्र को गुरुग्राम में अरावली पर्वत श्रृंखला के बीच विकसित किया जाएगा। दिल्ली से 20 मिनट में सफारी में पहुंचा जा सकेगा। इसी को लेकर वन अधिकारियों के साथ इटावा सफारी पार्क की व्यवस्था समझने आए हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले ही सफारी का काम शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा।

    उन्होंने इटावा सफारी पार्क की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यहां विश्वस्तरीय सफारी का निर्माण किया गया है। ये वन विभाग के अफसरों की मेहनत का कमाल है। इस दौरान हरियाणा के मुख्य वन संरक्षक आलोक कुमार, सफारी के निदेशक वीके सिंह, प्रमुख वन संरक्षक संजय श्रीवास्तव, डीएफओ सत्यपाल सिंह, डीएफओ सफारी सुरेश राजपूत मौजूद रहे।

    दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप