'भाजपा और शिवसेना मेरे खिलाफ', एनसीपी उम्मीदवार नवाब मलिक बोले- किंगमेकर बनेंगे अजित पवार
Maharashtra Election 2024 नवाब मलिक की उम्मीदवारी को लेकर महायुति गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच आम राय नहीं बन पा रही है। इसी वजह से भाजपा और शिवसेना ने उन्हें टिकट दिए जाने का विरोध किया है। अब नवाब मलिक ने भी इस पर जवाब देते हुए कहा कि वह केवल एनसीपी के उम्मीदवार हैं भाजपा और शिवसेना उनके खिलाफ लड़ रहे हैं।

एएनआई, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और मानखुर्द शिवाजी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार नवाब मलिक ने रविवार को कहा कि वह केवल अपनी पार्टी के उम्मीदवार हैं, क्योंकि महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन उनके खिलाफ लड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई महायुति गठबंधन के सहयोगियों और समाजवादी पार्टी से भी है। उन्होंने एएनआई से कहा, 'मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार हूं। मैं अजित पवार के साथ हूं, उन्होंने मुझे उम्मीदवार बनाया है। अब महायुति गठबंधन के लोग, चाहे भारतीय जनता पार्टी से हों, शिवसेना से हों, वे मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और मेरी लड़ाई उनसे है।'
किंगमेकर बनेंगें अजित पवार
उन्होंने आगे कहा कि उनका मानना है कि अजित पवार चुनाव के बाद किंगमेकर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में बहुत कड़ा मुकाबला है। हम भविष्यवाणी नहीं कर सकते कि बहुमत किसे मिलेगा। दोनों तरफ तीन पार्टियों का गठबंधन है। इसलिए, सरकार बनाने में अजित पवार की बड़ी भूमिका होगी। कोई भी इस तथ्य की अनदेखी नहीं कर सकता कि अजित पवार महाराष्ट्र में किंगमेकर की भूमिका निभाएंगे।'
.jpg)
(अजित गुट ने मलिक को मानखुर्द शिवाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।)
दाऊद इब्राहिम और अंडरवर्ल्ड से संबंधों पर चुप रहने के आरोपों पर उन्होंने कहा, 'जिस तरह से मुझे अंडरवर्ल्ड से जोड़ा जा रहा है, लोगों ने विधानसभा में मुझे देशद्रोही तक कहा है और मुझे आतंकवादियों से जोड़ा है। मैंने स्पष्ट रूप से कहा है कि हमने इसका जवाब नहीं दिया, क्योंकि इस पर बोलने पर प्रतिबंध था। जो कोई भी मेरी छवि को बदनाम करने की कोशिश करता है, उसे बोलने का अधिकार है और मुझे बचाव करने का अधिकार है। देश में कानून भी हैं।'
भाजपा-शिवसेना ने किया है विरोध
उन्होंने कहा, 'आपराधिक मानहानि या सिविल मानहानि के माध्यम से, हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो मेरे खिलाफ ये झूठे आरोप लगा रहे हैं।' गौरतलब है कि एनसीपी की महायुति के गठबंधन सहयोगी भाजपा और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ने मलिक की उम्मीदवारी पर अपना विरोध जताया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुंबई प्रमुख आशीष शेलार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी नवाब मलिक के समर्थन में प्रचार नहीं करेगी।
शिवसेना ने भी मलिक की उम्मीदवारी का विरोध किया है और दावा किया है कि मलिक के अंडरवर्ल्ड डॉन और गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से संबंध हैं। एएनआई से बातचीत में नवाब मलिक ने कहा, 'उनकी जो भी राजनीति है, वे तय करेंगे, मेरी भी अपनी राजनीति है। मैं 50 साल से राजनीति में हूं। लोगों ने मुझे पांच बार विधायक और छह बार मंत्री के तौर पर काम करते देखा है। हम इन आरोपों से डरते नहीं हैं, लेकिन जो भी ये झूठे आरोप लगा रहा है, हमें उसकी जांच करनी होगी।'
पिता के समर्थन में उतरीं सना मलिक
इससे पहले नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने अपने पिता का विरोध करने के लिए भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला था। सना ने कहा कि भाजपा ने हमेशा नवाब मलिक का विरोध किया है, लेकिन एनसीपी को लोगों पर भरोसा है कि वे उन्हें जिताएंगे। गौरतलब है कि सना एनसीपी से ही अणुशक्ति नगर सीट से उम्मीदवार हैं।
सना मलिक ने शनिवार को एएनआई से कहा, 'लोकसभा में मुद्दे अलग थे, लेकिन पिछले 6 महीनों में सांसद ने किस तरह का काम किया है? इन सभी बातों पर आज लोगों के बीच चर्चा हो रही है। विधानसभा चुनाव में लोगों का मानना है कि अगर हम विधायक चुन रहे हैं तो वह हमारे लिए कितना काम करेगा या वह हमारे लिए कितना सुलभ है, इन सभी बातों पर चर्चा हो रही है।'
20 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं, जबकि सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी। 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं। 2014 में भाजपा ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें हासिल की थीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।