महाराष्ट्र में नहीं खत्म हो रही EVM पर रार, पवार के आरोपों पर बोले शिंदे- घर बैठने वाले को वोट नहीं देते लोग
Maharashtra Politics महाराष्ट्र में ईवीएम को लेकर तकरार खत्म होती नहीं दिख रही है। शरद पवार ने एक बार फिर चुनावी नतीजों पर सवाल उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र चुनाव की प्रक्रिया को लेकर लोगों के मन में संशय है। इस पर जवाब देते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि लोग उन लोगों को वोट नहीं देते हैं जो घर पर बैठे रहते हैं। पढ़ें क्या है पूरा मामला।
पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की जीत को अभी तक विपक्षी गठबंधन पचा नहीं पा रहे हैं। लिहाजा, विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी के प्रमुख घटक और राकांपा (पवार) के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र चुनाव में ईवीएम पर उंगली उठाते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया पर लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है। अब ईवीएम चुनाव प्रणाली को बदलना होगा।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ईवीएम के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि लोग उन लोगों को वोट नहीं देते हैं, जो घर पर बैठे रहते हैं। जनता उन्हें वोट करती है, जो काम करते हैं। सोलापुर जिले के मरकड़वाड़ी गांव में रविवार को ईवीएम विरोधी एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राकांपा (पवार) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि चुनाव होते हैं तो कोई जीतता है तो कोई हारता है, लेकिन हाल के महाराष्ट्र चुनाव की प्रक्रिया को लेकर लोगों के मन में संशय है। हाल के चुनावों ने लोगों के मन में शक डाल दिया है।
कहा- विदेशों में क्यों होता है बैलेट पेपर से मतदान?
पवार ने यह भी जानना चाहा कि अमेरिका, ब्रिटेन और कुछ यूरोपीय देशों में बैलेट पेपर से मतदान क्यों होता है? अगर पूरी दुनिया बैलेट से चुनाव करा रही है, तो हम क्यों नहीं कराते? उन्होंने कहा कि मरकड़वाड़ी में विगत तीन दिसंबर को 'मॉक बैलेट पेपर पोलिंग' कराई गई थी, जिसे पुलिस-प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया।
इसके जवाब में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जब आप (शिवसेना पवार) सीटें जीतते हैं तो कभी ईवीएम की जांच का सवाल क्यों नहीं उठता। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी उद्धव ठाकरे का नाम लेकर कहा कि जब लोग जीतते हैं तब ईवीएम घोटाले की बात नहीं करते, जब हारते हैं तो उसे ईवीएम घोटाला कहा जाता है। वहीं, महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि इस चुनाव में शरद पवार को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए। चुनाव में उन्होंने जिस तरह के झूठ बोले उससे जनता ने उन्हें पूरी तरह खारिज कर दिया है।
ममता डूबते जहाज की कप्तान : मनीषा कयानदे
शिवसेना नेता मनीषा कयानदे ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आईएनडीआईए का नेतृत्व करने की इच्छा जताने पर कहा कि वह एक डूबते जहाज की कप्तान बनना चाहती हैं और शिवसेना की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए में सभी नेतृत्व करना चाहते हैं। पहले उद्धव ठाकरे नेतृत्व करना चाहते थे, लेकिन यह नहीं हो सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।