Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: दिल्ली के लिए रवाना हुए फडणवीस, अमित शाह के साथ अहम बैठक; जल्द हो सकता है सीएम के नाम का एलान

    महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के दो दिन बाद भी महायुति गठबंधन ने अब तक सीएम के नाम का एलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर अंतिम मुहर लग सकती है। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं जहां उनकी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हो सकती है। बैठक में शिंदे और अजित पवार भी शामिल हो सकते हैं।

    By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Mon, 25 Nov 2024 10:39 PM (IST)
    Hero Image
    माना जा रहा है कि सीएम के नाम का एलान जल्द ही हो सकता है। (File Image)

    आईएएनएस, मुंबई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर महायुति के घटक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है। नतीजे आने के दो दिन बाद भी मुख्यमंत्री को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। हालांकि, इस बीच एक अहम घटनाक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां उनकी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में माना जा रहा है कि मुलाकात के बाद आज रात या फिर कल मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो सकता है। आईएएनएस के अनुसार फडनवीस सोमवार शाम को एक निजी समारोह के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वे राज्य में सरकार गठन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों ने एजेंसी को बताया कि राज्य विधानसभा चुनाव में महायुति की शानदार जीत के मद्देनजर सरकार गठन को लेकर उपमुख्यमंत्री पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं।

    शिंदे और अजित भी ले सकते हैं बैठक में हिस्सा

    वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी गृह मंत्री के साथ बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि तीनों के आज रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने की उम्मीद है, जिसमें सरकार गठन और मुख्यमंत्री पद के लिए पूरी की जाने वाली औपचारिकताओं पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, उनकी बैठक के दौरान भाजपा, शिवसेना और राकांपा के बीच कैबिनेट फॉर्मूले पर भी चर्चा की जाएगी।

    यह बैठक खास तौर पर तब महत्वपूर्ण है, जब भाजपा के भीतर फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठ रही है। नवनिर्वाचित विधायकों ने उनके आधिकारिक निवास सागर में मुलाकात के बाद जोरदार तरीके से अपनी बात रखी है। भाजपा ने अभी तक नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक नहीं बुलाई है, जिसमें राज्य विधायक दल के नेता, चीफ व्हिप और व्हिप का चुनाव किया जाएगा।

    'आरएसएस भी फडनवीस के समर्थन में'

    हालांकि, शिवसेना और एनसीपी दोनों ने पहले ही अपनी बैठकें कर ली हैं और एकनाथ शिंदे और अजित पवार को अपने-अपने राज्य विधायक दलों के समूह नेता के रूप में नियुक्त किया है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने आईएएनएस से कहा कि केवल भाजपा विधायक और कार्यकर्ता ही नहीं चाहते कि फडणवीस मुख्यमंत्री बनें, बल्कि आरएसएस भी उनके पक्ष में है।

    उन्होंने कहा कि वसंतराव नाइक के बाद पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले दूसरे मुख्यमंत्री फडणवीस नवंबर 2019 में अजित पवार के साथ छोड़ने के बाद दूसरी बार 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बने थे। भाजपा नेता ने कहा, 'जून 2022 में एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने के बाद फडणवीस पार्टी के निर्देश का पालन करते हुए उपमुख्यमंत्री के रूप में सरकार में शामिल हुए। अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है, क्योंकि भाजपा ने 2019 में 122 सीटें जीतने का अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उसने 132 सीटें हासिल की हैं और यह फडणवीस के नेतृत्व की वजह से है। केंद्रीय नेतृत्व से जल्द ही हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।'