Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस हाईकमान I.N.D.I.A. में जल्द चाहता है सीट बंटवारे का हल, यूपी में पार्टी के हिस्से आ सकती हैं इतनी सीटें
कांग्रेस पिछले चुनावों में सपा की खराब प्रदर्शन वाली सीटों पर भी नए सिरे से बने समीकरणों पर गौर कर रही है। यह तय है कि प्रदेश इकाई की सहमति के बाद ही सीटों के बंटवारे को अमली जामा पहनाया जाएगा। इसीलिए यूपी जोड़ो यात्रा की समाप्ति के बाद ही इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा। कांग्रेस यात्रा के सहारे अपने जनाधार को टटोलने की कोशिश कर रही है।
राज्य ब्यूरो,लखनऊ। आइएनडीआईए गठबंधन की बैठक के बाद उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे की अटकलें तेज हो गई हैं। हाईकमान की कोशिश है कि सीटों के बंटवारे का विवाद जल्द हल हो जाए। यही वजह है कि शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश के नेताओं से उनकी राय लेने के बाद सीटों के बंटवारे के फार्मूले पर काम शुरू कर दिया है, लेकिन पार्टी की यूपी जोड़ो यात्रा की वजह से बंटवारे में देर हो सकती है।
उम्मीद है कि सात जनवरी को यात्रा की समाप्ति के बाद सीटों के बंटवारे की घोषणा की जाएगी। कांग्रेस के खाते में पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी के खराब प्रदर्शन वाली 15 से 20 सीटें आ सकती हैं। गठबंधन की बीते दिनों दिल्ली में हुई बैठक में सीटों के बंटवारे का मुद्दा भी उठा था, लेकिन हाईकमान ने स्पष्ट कर दिया था कि सीटों के बंटवारे से बड़ा मुद्दा भाजपा को हराना है।
नए सिरे से बने समीकरणों पर गौर कर रही
कांग्रेस सभी सीटों पर नए सिरे से मंथन कर रही है कि उनके उम्मीदवार कहां-कहां से चुनाव जीत सकते हैं। साथ ही कांग्रेस पिछले चुनावों में सपा की खराब प्रदर्शन वाली सीटों पर भी नए सिरे से बने समीकरणों पर गौर कर रही है। यह तय है कि प्रदेश इकाई की सहमति के बाद ही सीटों के बंटवारे को अमली जामा पहनाया जाएगा। इसीलिए यूपी जोड़ो यात्रा की समाप्ति के बाद ही इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा।
उससे पहले कांग्रेस यात्रा के सहारे अपने जनाधार को टटोलने की कोशिश कर रही है। सहारनपुर, मुजफ्फरपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली,शाहजहांपुर,लखीमपुर,सीतापुर व लखनऊ में होने वाली यूपी जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को काफी हद तक जमीनी हकीकत पता चल जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।