Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयन्‍त चौधरी बोले, खतौली की परिस्थतियों में मदन भैय्या जैसा मजबूत उम्मीदवार ही उपयुक्त चुनाव

    By Jagran NewsEdited By: Taruna Tayal
    Updated: Sat, 26 Nov 2022 01:19 PM (IST)

    Khatauli by Election राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी की पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा के साकेत स्थित आवास पर पहुंचे। 13 नवंबर को रालोद के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र शर्मा के बड़े भाई ब्रह्मानंद शर्मा 88 वर्ष का निधन हो गया था।

    Hero Image
    जयन्त चौधरी ने कहा खतौली उपचुनाव में माइक्रो स्तर पर हो रहा है।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी की पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा के साकेत स्थित आवास पर पहुंचे। 13 नवंबर को रालोद के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र शर्मा के बड़े भाई ब्रह्मानंद शर्मा 88 वर्ष का निधन हो गया था। शनिवार को शोक संतप्त परिवार को वह सांत्वना देने पहुंचे। इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए जयन्त चौधरी ने कहा खतौली उपचुनाव में हम माइक्रो स्तर पर प्रचार कर रहे है। आने वाले दिनों में हम 60 गांव में जाएंगे। तीन गांव में मैं व्यक्तिगत रूप से पर्ची का वितरण करूंगा। हालांकि अखिलेश के चुनाव प्रचार में शामिल होने की बात को वह टाल गए कहां मैनपुरी में भी प्रतिष्ठित चुनाव हो रहा है पूरे प्रदेश की निगाहें वही पर लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकारात्‍मक चुनाव प्रचार कर रही भाजपा

    खतौली में बाहरी व्यक्ति के चुनाव लड़ने को मुद्दा बनाने के मामले में पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात से आकर बनारस में चुनाव लड़े, और वर्तमान मुख्यमंत्री भी मूल रूप से उत्तराखंड के हैं। इस तरह का नकारात्मक चुनाव प्रचार भाजपा की मनोदशा दिखाता है।

    उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के आगमन को लेकर कहा सरकार ने अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया है गांव का किसान उनसे सवाल कर रहा है।

    कहा स्थानीय निकाय के चुनाव में टिकट का बंटवारा स्थानीय समन्वय समिति करेगी

    संविधान दिवस पर उन्होंने कहा संवैधानिक संस्थाओं का सुनियोजित तरीके से राजनीतिकरण किया जा रहा है इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर कटघरे में खड़ा करना गंभीर मामला है।