Indian Air Force : सहारनपुर में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, नियमित उड़ान पर था हेलीकॉप्टर
Emergency landing of Air Force Helicopter in Saharanpur हेलीकॉप्टर में दो पायलट सवार थे। दोनों पायलटों ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया इतना ही नहीं नेम प्लेट भी छुपा ली थी। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर सरसावा एयर फोर्स स्टेशन से हथनीकुंड बैराज तक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।
जागरण संवाददाता, सहारनपुर : वायुसेना अपाचे हेलीकॉप्टर की यहां पर आज शाम को इमरजेंसी लैंडिंग से खलबली मच गई। इसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। सरसावा एयर फोर्स स्टेशन से तकनीकी टीम के आने तक पुलिस फोर्स मुस्तैद कर दी गई थी।
सहारनपुर के थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव जोधेबांस में यमुना नदी के टापू पर शाम को वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण इसे यमुना नदी में टापू पर उतारा गया।
इस बारे में जानकारी करने का प्रयास किया गया तो बताया गया तो किसी ने प्रतिक्रिया नहीं दी। हेलीकॉप्टर में दो पायलट सवार थे। दोनों पायलटों ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया, इतना ही नहीं नेम प्लेट भी छुपा ली थी।
उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर सरसावा एयर फोर्स स्टेशन से हथनीकुंड बैराज तक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। हेलीकॉप्टर के यमुना नदी के टापू पर इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलने पर चिलकाना पुलिस तथा सहायक पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।