Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Air Force : सहारनपुर में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, नियमित उड़ान पर था हेलीकॉप्टर

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 07:05 PM (IST)

    Emergency landing of Air Force Helicopter in Saharanpur हेलीकॉप्टर में दो पायलट सवार थे। दोनों पायलटों ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया इतना ही नहीं नेम प्लेट भी छुपा ली थी। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर सरसावा एयर फोर्स स्टेशन से हथनीकुंड बैराज तक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।

    Hero Image
    सहारनपुर : वायुसेना अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर : वायुसेना अपाचे हेलीकॉप्टर की यहां पर आज शाम को इमरजेंसी लैंडिंग से खलबली मच गई। इसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। सरसावा एयर फोर्स स्टेशन से तकनीकी टीम के आने तक पुलिस फोर्स मुस्तैद कर दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर के थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव जोधेबांस में यमुना नदी के टापू पर शाम को वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण इसे यमुना नदी में टापू पर उतारा गया।

    इस बारे में जानकारी करने का प्रयास किया गया तो बताया गया तो किसी ने प्रतिक्रिया नहीं दी। हेलीकॉप्टर में दो पायलट सवार थे। दोनों पायलटों ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया, इतना ही नहीं नेम प्लेट भी छुपा ली थी।

    उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर सरसावा एयर फोर्स स्टेशन से हथनीकुंड बैराज तक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। हेलीकॉप्टर के यमुना नदी के टापू पर इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलने पर चिलकाना पुलिस तथा सहायक पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ मौके  पर  पहुंचे ।