Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओरमांझी से गोला की ओर जाना है तो जान लें ट्रैफिक व्यवस्था, 12 घंटे तक बड़े वाहनों की रहेगी नो एंट्री

    पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन के रामगढ़ स्थित पैतृक गांव नेमरा में होने वाले श्राद्धकर्म कार्यक्रम को लेकर रांची जिला प्रशासन ने भी विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है।16 अगस्त को ओरमांझी ब्लाक चौक से सिकिदिरी होते हुए गोला (रामगढ़) की ओर जाने वाले मार्ग पर सुबह 6 से रात 12 बजे तक छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।

    By Jagran News Edited By: Kanchan Singh Updated: Thu, 14 Aug 2025 11:50 PM (IST)
    Hero Image
    नेमरा जाने में इस तरह लगा था जाम, इससे बचने के लिए की गई है ट्रैफिक व्यवस्ता। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, रांची। पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन के रामगढ़ स्थित पैतृक गांव नेमरा में होने वाले श्राद्धकर्म कार्यक्रम को लेकर रांची जिला प्रशासन ने भी विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है।

    16 अगस्त को ओरमांझी ब्लाक चौक से सिकिदिरी होते हुए गोला (रामगढ़) की ओर जाने वाले मार्ग पर सुबह 6 से रात 12 बजे तक छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।

    इसी तरह सिल्ली और मुरी होकर गोला (रामगढ़) जाने वाले मार्ग पर भी इस अवधि में मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। शनिवार को आयोजित श्राद्ध भोज में करीब पांच लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।

    भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन को ले चौकसी 

    भीड़ और यातायात प्रबंधन को देखते हुए प्रशासन ने पहले 24 घंटे का ब्लाक की योजना बनाई थी, लेकिन आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे घटाकर 12 घंटे किया गया। अन्य रूटों पर यातायात सामान्य रूप से संचालित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम स्थल से दो से तीन किलोमीटर की दूरी पर छह बड़े पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं। लुकईयाटांड में लगभग तीन हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी।

    नेमरा गांव में वीवीआईपी के लिए करीब 50 वाहनों की पार्किंग और वहां से एक किलोमीटर दूर 50 अन्य वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। बरलंगा थाना से लुकईयाटांड के बीच विभिन्न स्थानों पर भी वाहनों की पार्किंग की जाएगी, जहां कुछ जगहों पर पांच हजार तक वाहनों की क्षमता होगी।

    विधि-व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की विशेष तैयारी

    कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी। जवानों को भीड़ नियंत्रण और आपात स्थिति से निपटने के निर्देश दिए जाएंगे। विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग की जाएगी, जबकि नेमरा में सड़क निर्माण का कार्य भी जारी है, ताकि आवागमन सुचारू रहे।