Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus : सीएम योगी ने कहा- संक्रमण छिपाने वालों पर ढिलाई की तो डीएम-एसपी के खिलाफ कार्रवाई

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 14 Apr 2020 01:34 AM (IST)

    Fight Against Corona Virus सीएम योगी ने तब्लीगी जमात के लोगों की सक्रियता से तलाश के निर्देश के साथ चिकित्सालयों में पूरी सुरक्षा के साथ आपातकालीन सेवाओं को बहाल करने को कहा।

    Coronavirus : सीएम योगी ने कहा- संक्रमण छिपाने वालों पर ढिलाई की तो डीएम-एसपी के खिलाफ कार्रवाई

    लखनऊ, जेएनएन। Fight Against Corona Virus : उत्तर प्रदेश में तब्लीगी जमात से जुड़े लोग अब भी सरकार का सहयोग नहीं कर रहे हैं। वह सामने आकर जांच कराने की बजाए अपनी बीमारी छिपा रहे हैं। इससे कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर सख्ती बरतते हुए कोरोना संक्रमण छिपाने या जानबूझ कर संक्रमण फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि इसमें शिथिलता बरती गई तो संबंधित जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जिम्मेदार होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति और लॉकडाउन की व्यवस्थाओं की समीक्षा सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर की। तब्लीगी जमात में शामिल होने वालों की सक्रियता से तलाश के निर्देश के साथ ही उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में पूरी सुरक्षा और सर्तकता अपनाते हुए आपातकालीन सेवाओं को बहाल किया जाए। चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए भी सभी उपाय करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों में संक्रमण की जांच तेज करने के लिए कैटेगरी बनाने व टीमें लगाने को कहा। इन क्षेत्रों में डोरस्टेप डिलीवरी और सैनिटाइजेशन ठीक से कराने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए। योगी ने कहा कि प्रदेश में रह रहे अन्य राच्य के नागरिकों और विदेशी व्यक्तियों से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाए। वहीं, नकली शराब के मामलों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि अवैध शराब को हर हाल में रोका जाए। किसी भी क्षेत्र में अवैध शराब पाए जाने पर संबंधित एसडीएम और सीओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी सहित संबंधित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    मथुरा में भी शुरू करें कोरोना जांच लैब

    प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि प्रदेश में अब कोरोना वायरस कोविड-19 की जांच के लिए 14 लैब क्रियाशील हो गई हैं। मुख्यमंत्री ने मथुरा में जल्द लैब शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी जरूर दिला दें। साथ ही कहा कि मंडियों में नोडल अधिकारी तैनात कर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराई जाए।

    प्रदेश के लिए निवेश आकर्षित करने का मौका

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन की समीक्षा के साथ ही आगे की राह पर भी चिंतन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में अमेरिका व जापान आदि चीन से अपना निवेश निकालना चाहते हैं। यह उत्तर प्रदेश के लिए एक अवसर हो सकता है। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, प्रमुख सचिव एमएसएमई और प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास मिलकर इस निवेश को आकर्षित करने के लिए कार्ययोजना बनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन कराया जाए।

    comedy show banner
    comedy show banner