Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Devendra Fadnavis: देंवेंद्र फडणवीस ने ली सीएम पद की शपथ, नेता से लेकर अभिनेता तक रहे मौजूद, देखिए समारोह की यादगार तस्वीरें

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 07:27 PM (IST)

    देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ले ली है। मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हुआ। फडणवीस के साथ-साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज उपस्थित रहे।

    Hero Image
    मुंबई के आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस ने ली सीएम पद की शपथ (फोटो: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोगों से खचाखच भरे मुंबई के आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। शपथ समारोह में कई दिग्गज हस्तियां भी पहुंची थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, सलमान खान, सचिन तेंदुलकर समेत कई लोग मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां का लिया आशीर्वाद

    (फोटो: @Dev_Fadnavis)

    देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ग्रहण से पहले अपनी मां सरिता फडणवीस से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। मां ने देवेंद्र के माथे पर तिलक लगाकर उन्हें नई पारी के लिए शुभकामना दी।

    सिद्धि विनायक के दर्शन करने पहुंचे

    (फोटो: @cbawankule)

    शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले देवेंद्र फडणवीस अपने सहयोगियों के साथ सिद्धि विनायक मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। इसके बाद वह मुंबा देवी के दर्शन के लिए भी गए।

    फडणवीस ने गौ पूजा की

    (फोटो: @Dev_Fadnavis)

    आजाद मैदान जाने से पहले फडणवीस ने गौ पूजा की और आशीर्वाद लिया।

    कई दिग्गज रहे उपस्थित

    (फोटो: पीटीआई)

    मुंबई के आजाद मैदान में राजनीति की कई दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं। नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, विजय रुपाणी, चंद्रबाबू नायडू, मोहन यादव, नीतीश कुमार, जीतनराम मांझी समेत कई लोग मौजूद रहे।

    पीएम मोदी ने दी बधाई

    (फोटो: पीटीआई)

    देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने हैं। शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के कार्यकर्ता आए थे। सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों को भी शपथ ग्रहण में बुलाया गया था।

    फिल्मी हस्तियां भी पहुंचीं

    (फोटो: सोशल मीडिया/एएनआई)

    शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए फिल्मी जगत की हस्तियां भी पहुंची थीं। सलमान खान, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, संजय दत्त, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, रनबीर कपूर, माधुरी दीक्षित समेत कई अन्य लोग पहुंचे थे।

    मुकेश अंबानी भी हुए शामिल

    (फोटो: एएनआई)

    उद्योग जगत के दिग्गज भी कार्यक्रम में शामिल हुए। समारोह में मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी, दिलीप सांघवी, कुमार मंगलम बिड़ला और दीपक पारेख उपस्थित रहे।

    सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे

    (फोटो: एएनआई)

    कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर भी अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ पहुंचे।