Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yogi Visits Meerut: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल पर बनेंगे 12 ब्लाक, मंच से मिलेगा सम्मान

    By Jagran NewsEdited By: PREM DUTT BHATT
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 08:30 AM (IST)

    CM Yogi Visits Meerut मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 नवंबर को मेरठ आ रहे हैं। यहां पर भाजपा की प्रबुद्धजन सभा का आयोजन किया जा रहा है। जर्मन हैंगर पंडाल में आगे के ब्लाक में बैठेंगे 200 और 300 लोग। सम्मानित होने वाले प्रसिद्ध हस्तियों की सूची बनेगी।

    Hero Image
    Chief Minister Yogi Adityanath सीएम योगी 30 नवंबर को मेरठ में प्रबुद्धजन सभा को संबोधित करेंगे।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। CM Yogi Visits Meerut मेरठ के विक्टोरिया पार्क में भाजपा की प्रबुद्धजन सभा का आयोजन 30 नवंबर को होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हैंगर पंडाल लगाने का कार्य शुरू करा दिया है। पंडाल में 12 ब्लाक बनाएं जाएंगे। जिसमें 200 से 600 तक लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई लोगों को सम्मानित भी करेंगे

    हर ब्लाक में व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। उधर, मुख्यमंत्री मंच से कई लोगों को सम्मानित भी करेंगे। प्रबुद्धजन सभा में शामिल होने के लिए आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर अधिकारी हैलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक तमाम व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में जुटे हैं।

    यह भी पढ़ें : मेरठ में कई रालोद और बसपा नेता भाजपा में शामिल, प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र सिंह के सामने की ज्‍वाइनिंग

    12 ब्लाक बनाए जाएंगे

    विक्टोरिया पार्क तैयार हो रहे पंडाल में लोगों के बैठने के लिए 12 ब्लाक बनाए जाएंगे। आगे के ब्लाक में 200 और 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। पंडाल के मध्य स्थित प्रत्येक ब्लाक में 500 लोगों को बैठाया जाएगा। जबकि किनारे पर दोनों ओर बने प्रत्येक ब्लाक में 600 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक ब्लाक में व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारियों को तैनात किया जाएगा और यहां मदद के लिए भाजपा कार्यकर्ता भी तैनात रहेंगे।

    सम्मानित होने वाले की तैयार हो रही सूची

    विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सम्मानित लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है। अभी तक सूची में 50 से अधिक लोगों का नाम शामिल किया जा चुका है। सूची में शामिल लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा मंच पर सम्मानित भी किए जाने की योजना है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के सामने चुनिंदा वक्ताओं को अपनी बात रखने का मौका भी दिया जाएगा।

    ऐसी रहेगी व्‍यवस्‍था

    - मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेंगे एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी

    - जोन के सभी जनपदों से अफसर और पुलिसकर्मी आएंगे ड्यूटी पर

    डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण

    मेरठ में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन के अफसर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। शनिवार को डीएम और एसएसपी ने सभास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा सीएम की सुरक्षा का भी पूरा खाका तैयार कर लिया है। एक हजार से ज्यादा अफसर-पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

    बारीकी से निरीक्षण

    30 नवंबर का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा प्रस्तावित है। वह विक्टोरिया पार्क में सभा को संबोधित करेंगे। आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी यातायात जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीडीओ और अपर नगरआयुक्त ने सभास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। डीएम और एसएसपी ने कर्मचारियों को पार्किंग, साफ-सफाई और सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिए। साथ ही एलआइयू से चप्पे-चप्पे पर नजर रखने और प्रतिदिन की रिपोर्ट देने के लिए भी कहा। एसपी यातायात ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। पूरे जोन से अफसर और पुलिसकर्मी ड्यूटी करेंगे।

    इस प्रकार रहेगी ड्यूटी

    इस दौरान सात एएसपी, 13 डीएसपी, 45 इंस्पेक्टर दो सौ दारोगा, सात सौ दीवान और सिपाही, तीन कंपनी पीएसी, एलआइयू के 90 कर्मचारी व 60 ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान दमकल की गाड़ी के साथ ही डाग स्क्वाड की भी तैनाती रहेगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी वजह से मुख्यमंत्री को सड़क मार्ग से जाना पड़ा, तो उसकी रूपरेखा भी पहले से ही तैयार की जा रही है।